पटना : अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को शांति पाठ और गीता पाठ के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. यह दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा. संस्कृत विद्यापीठ के विद्वानों के द्वारा शांति पाठ और गीता पाठ किया गया. वहीं भजन संध्या की प्रस्तुति मनोरंजन ओझा और विवेक कर्ण ने किया. कार्यक्रम का संचालन कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण, पूर्व विधान पार्षद प्रो किरण घई, प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता और राजेश वर्मा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा आदि शामिल हैं.
Advertisement
बहुत याद आयेंगे अटल जी
पटना : अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को शांति पाठ और गीता पाठ के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. यह दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा. संस्कृत विद्यापीठ के विद्वानों के द्वारा शांति पाठ और गीता पाठ किया गया. वहीं […]
विश्व के नेता थे अटल जी: राजद : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में शुक्रवार को शोकसभा हुई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. राजद नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं अटल जी ने औरों के लिए जीने की सलाह दी थी. वे विश्व के नेता थे.
वाजपेयी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति: लोजपा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के असामयिक निधन पर लोजपा ने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. इसे लेकर शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी और एनडीए के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपनी छवि और कार्यशैली से बिना किसी समस्या के पांच साल पूरा किया. उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है.
सीआईएमपी में हुआ शोकसभा का आयोजन : चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शाेकसभा का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के निदेशक प्रो वी मुकुंद दास के अलावा सभी फैकल्टी, अधिकारी, कर्मी व छात्रों ने हिस्सा लिया. आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र को भी ऑडिटोरियम में प्रदर्शित किया गया.
करोड़ों लोगों के दिलों में अटल जी हमेशा अमर रहेंगे: राजीव रंजन :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने उनके निधन के बाद भी करोड़ों लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से पूरे विश्व में व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया.
पीयू छात्र संघ ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस मौके पर बीएन कॉलेज से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.
चैंबर में भी शोकसभा : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि देश ने एक महान सपूत को खो दिया है.
अटल जी महान शख्सियत : आरके सिन्हा : भाजपा के वरीय नेता एवं राज्यसभा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने भारतरत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एक कवि, एक पत्रकार, एक राजनेता और फिर देश के प्रधानमंत्री, हर भूमिका में अटल जी ने स्वयं को प्रतिष्ठित किया. अटल जी की शख्सियत ऐसी है कि पूरी दुनिया उनकी इज्जत करती है. उन्होंने कहा कि मैं अपने को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि अटल जी जैसे महान शख्सियत का मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मिला.
विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व
थे वाजपेयी: ई. रवींद्र सिंह : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ई. रवींद्र सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता के साथ एक पत्रकार, कवि और बेहतरीन वक्ता भी थे. उन्होंने निजी जिंदगी से लेकर राजनीतिक घटनाक्रमों पर बड़े ही दार्शनिक अंदाज में अपनी अनुभूतियों को काव्यात्मक अभिव्यक्ति दी.
उनकी छवि ऐसी थी कि पक्ष अथवा विपक्ष सभी राजनीतिक पार्टियों में वे विद्यमान रहे. उनके विचार को जानने और सुनने के लिए पूरे देश के जनमानस हमेशा व्याकुल रहते थे. अटल जी ने अपने जीवन में लोकतांत्रित मूल्यों को सर्वोपरि रखा.
महावीर कैंसर संस्थान में दी गयी श्रद्धांजलि : फुलवारीशरीफ. अटल जी को महावीर कैंसर संस्थान में चिकित्सकों व कर्मियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. संस्थान के निदेशक डाॅ विश्वजीत सन्याल ने उन्हें अद्वितीय राजनेता बताया. मौके पर संस्थान के एसोसिएट निदेशक डॉ मनीषा सिंह, अपर निदेशक आर लाल, जनसंपर्क पदाधिकारी मगन देव नारायण सिंह आदि ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement