Advertisement
पटना : आसरा होम से दो को पीएमसीएच में किया गया भर्ती
पटना : राजीव नगर स्थित आसरा होम में रहने वाली लड़कियों का स्वास्थ्य सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार खराब हो रहे स्वास्थ्य और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ती संख्या के बाद जहां आसरा होम के संचालन में लापरवाही देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा […]
पटना : राजीव नगर स्थित आसरा होम में रहने वाली लड़कियों का स्वास्थ्य सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार खराब हो रहे स्वास्थ्य और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ती संख्या के बाद जहां आसरा होम के संचालन में लापरवाही देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को आसरा होम से गंभीर हालत में दो और लड़कियों को पीएमसीएच लाया गया.
पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने उन्हें इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया है. इनमें एक का नाम सीमा और दूसरे का नाम खुशबू है. इन दोनों की उम्र 22 वर्ष है. इसके अलावा डेहरी रोहतास शेल्टर होम में रहने वाले कृष्ण कुमार नाम के एक लड़के को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया है.
कुपोषण का है मामला
खुशबू और सीमा की हालत काफी गंभीर है. दोनों को खून की कमी है. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और ब्लड की जांच की. इसके बाद एक-एक यूनिट खून चढ़ाने का निर्णय लिया. सीमा पूरी तरह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि दोनों ही मरीज एनेमिक हैं और कुपोषण के लक्षण हैं. इसके अलावा कृष्ण कुमार की जब जांच की गयी, तो उसे हेपेटाइटिस होने की जानकारी मिली.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सीमा और खुशबू को गुरुवार को आसरा होम से इलाज कराने के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. ऐसे में आसरा होम की कुल पांच लड़कियां पीएमसीएच में भर्ती हैं. विशेष डॉक्टरों की देखभाल में इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement