Advertisement
पटना : तैयारियां पूरी, आज सीएम नीतिश कुमार करेंगे झंडोत्तोलन
पटना : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधि व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, गांधी मैदान में बैठने की व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियों को जिला प्रशासन ने अमली जामा पहना दिया है. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने खुद गांधी मैदान व वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया. […]
पटना : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधि व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, गांधी मैदान में बैठने की व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियों को जिला प्रशासन ने अमली जामा पहना दिया है.
मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने खुद गांधी मैदान व वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार सुरक्षा को लेकर सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर का प्रबंधन किया गया है. इसके अलावा सभी अलग-अलग भागों में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. सीएम सुबह नौ बजे गांधी मैदान में झंडा फहरायेगे. उससे पहले साढ़े आठ बजे कारगिल चौक पर सीएम का कार्यक्रम निर्धारित है.
चैनपुर महादलित टोला में भी जायेंगे मुख्यमंत्री
सीएम का कार्यक्रम गांधी मैदान समारोह के बाद संपतचक के चिपुरा पंचायत के चैनपुर महादलित टोला में निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार 11:30 बजे मुख्यमंत्री वहां झंडोत्तोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement