Advertisement
सड़क पर बह रहा पानी, लोगों का विरोध प्रदर्शन
पटना सिटी : माॅनसून की सोमवार को हुई सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर होती रही बारिश ने एक बार फिर निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बना दी. कुछ मुहल्लों में तो बरसात का जमा पानी घरों में प्रवेश कर गया. इधर जलजमाव की पीड़ा झेल रहे वार्ड संख्या 57 के गुलजारबाग हाट […]
पटना सिटी : माॅनसून की सोमवार को हुई सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर होती रही बारिश ने एक बार फिर निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बना दी. कुछ मुहल्लों में तो बरसात का जमा पानी घरों में प्रवेश कर गया. इधर जलजमाव की पीड़ा झेल रहे वार्ड संख्या 57 के गुलजारबाग हाट व दादर मंडी के लोगों ने जन प्रतिनिधि व निगम के खिलाफ जमे पानी में खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन पर उतरे लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के कार्य कराने की स्थिति में पहले से ही जलजमाव होता था, उस पर माॅनूसन की बारिश ने स्थिति और भयावह कर दी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद रामनाथ चौधरी ने बताया कि जलजमाव की वजह से जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
वहीं, फुटपाथी दुकानदारों को भी कारोबार करने में दिक्कत होती है. पीड़ितों ने बताया कि स्थिति यह है कि सड़कों पर बह रहे नाले के पानी से घरों से बच्चों व महिलाओं को पैदल निकलना मुश्किल हो गया है. इसी पानी में लोगों को आवाजाही करनी पड़ रही है. गुलजारबाग स्टेशन जाने का यह मुख्य मार्ग है. विरोध-प्रदर्शन पर उतरे लोगों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ संघर्ष और तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement