पटना :सीएम नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन प्रसाद सिन्हा का निधन सोमवार को उनके कंकड़बाग स्थित निवास पर हो गया. वह करीब 90 वर्ष के थे.
सीएम ने अपना पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया. सूचना मिलते ही वह कंकड़बाग पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. सीएम अंतिम यात्रा में भी शामिल होकर कंधा दिया. स्व सिन्हा का अंतिम संस्कार बांस घाट पर विद्युत शवदाह गृह में किया गया. पूरे समय सीएम उपस्थित रहे. उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा व महेश्वर हजारी ने शोक व्यक्त किया है़