Advertisement
वार्ड में आया पानी, मरीज हुए शिफ्ट
मेडिसिन विभाग के ई वार्ड में जमा पानी पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में रविवार को दोपहर हुई बारिश व नाले का पानी एक बार फिर वार्ड में प्रवेश कर गया. इसके बाद उस वार्ड में भर्ती सात महिला मरीजों को समीप के वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य आरंभ […]
मेडिसिन विभाग के ई वार्ड में जमा पानी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में रविवार को दोपहर हुई बारिश व नाले का पानी एक बार फिर वार्ड में प्रवेश कर गया. इसके बाद उस वार्ड में भर्ती सात महिला मरीजों को समीप के वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य आरंभ किया गया.
बताया जाता है कि विभाग के महिलाओं के वार्ड संख्या इ में पानी जमा होने लगा था, इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में भर्ती सात महिला मरीजों को वहां से सी वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य आरंभ कर दिया. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पानी जमा होने की स्थिति में महिला मरीज को शिफ्ट किया गया है. विभागाध्यक्ष ने मेडिसिन विभाग को नये भवन में शिफ्ट करने की मांग अस्पताल प्रशासन से की है, ताकि बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव की समस्या से मुक्ति विभाग को मिल सके.
दूसरी ओर अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि नाला निर्माण कार्य चलने की स्थिति में वार्ड में पानी आ गया था, वार्ड में आया पानी निकल चुका है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है. बताते चलें कि बीते माह भी विभाग में हुए जलजमाव की वजह से आईसीयू में भर्ती मरीजों को सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
हालांकि दो दिनों की मशक्कत के बाद अस्पताल प्रशासन ने वहां से पानी की निकासी विभाग से करायी थी. इसके बाद फिर यही स्थिति बनने से वहां भर्ती मरीजों को जलजमाव का भय सताने लगा है. विभागाध्यक्ष विभाग को शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement