36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेल मंत्री ने किया एलान, आरपीएफ में महिलाओं को 50 फीसदी कोटा

पटना-दीघा रेललाइन की जमीन राज्य सरकार को की गयी ट्रांसफर, रेल मंत्री ने किया एलान पटना/आरा : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एलान किया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. अभी आरपीएफ में 10 हजार से अधिक बहाली होनी है. उन्होंने पटना साहिब से पटना घाट तक […]

पटना-दीघा रेललाइन की जमीन राज्य सरकार को की गयी ट्रांसफर, रेल मंत्री ने किया एलान
पटना/आरा : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एलान किया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. अभी आरपीएफ में 10 हजार से अधिक बहाली होनी है. उन्होंने पटना साहिब से पटना घाट तक जानेवाली रेललाइन की जमीन को भी बिहार सरकार को देने की घोषणा की. साथ ही यह भी कहा कि कोसी महासेतु के रेल पुल का एप्रोच 10 माह में बनकर तैयार हो जायेगा. श्री गोयल पटना में बापू सभागार में आयोजित रेलवे के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान पटना की आर ब्लॉक-दीघा रेललाइन की जमीन का बिहार सरकार को हस्तांतरण किया गया. साथ ही कई रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया गया. पटना के साथ-साथ आरा, सुपौल और हरनगर में भी इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये. पटना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.
गोयल ने कहा कि रेलवे खासकर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है. देश भर के छह हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा.
उन्होंने बिहार और मुख्यमंत्री की जम कर तारीफ की और कहा कि पूरा देश बिहार की तरफ देख रहा है. बिहार तेज गति से विकास कर रहा है. केंद्र सरकार का बिहार पर विशेष ध्यान है. मोदी सरकार ने बिहार में 172% अधिक राशि का निवेश किया है. 2009 से 2014 के बीच साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश था. अब यह बढ़ कर 15 हजार करोड़ हो गया है. बिहार के विकास को रेलवे की योजनाएं भी गति देंगी.
विद्युतीकरण के बाद आरा-सासाराम रेलखंड पर चलेंगी मेमु व डेमु ट्रेनें
आरा स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 91.29 करोड़ की लागत से 97 किमी लंबे आरा- सासाराम रेलखंड के विद्युतीकरण का शिलान्यास किया. इसे अगस्त, 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. श्री गोयल ने कहा कि इस रेलखंड पर विद्युतीकरण के बाद मेमु और डेमु ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा उन्होंने आरा-सासाराम रेलखंड का दोहरीकरण करने की भी स्वीकृति प्रदान की. साथ ही कुंभ के पहले हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस के आरा में ठहराव को हरी झंडी दी. इस संबंध में रेलवे महाप्रबंधक को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. उन्होंने आरा, कारीसाथ, कोइलवर व कुल्हड़िया में फुट ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया.
पटना में मेमो ट्रेनों के रखरखाव के लिए 100 करोड़ से बनेगा शेड
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. इस साल के अंत तक तक हर घर में बिजली पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में जीएसटी को बेहतर तरीके से लागू किया गया है.
इसके लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी बधाई के पात्र हैं. जीएसटी में 384 वस्तुओं का टैक्स कम किया गया है. रेलवे में बड़े पैमाने पर वैकेंसी आनेवाली है. सबकी ऑनलाइन परीक्षा होगी. पटना के आसपास चलने वाली मेमो ट्रेन के रखरखाव के लिए सौ करोड़ की लागत से मेमो शेड बनेगा. भारत वैगन के 500 कर्मचारियों को सभी बकाया दे दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें