एक महीने के अंदर मांग पूरी करने का प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन
Advertisement
आठ जान लेने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
एक महीने के अंदर मांग पूरी करने का प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गयी है. इनकी मांगों को एक महीने के अंदर पूरा करने का आश्वासन प्रधान सचिव ने दिया है. हालांकि हड़ताल के कारण गुरुवार की रात भी मरीजों को काफी परेशानियों […]
पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गयी है. इनकी मांगों को एक महीने के अंदर पूरा करने का आश्वासन प्रधान सचिव ने दिया है. हालांकि हड़ताल के कारण गुरुवार की रात भी मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर आनेवाले मरीजों को भी डॉक्टरी जांच से लेकर एक्स-रे के लिए इंतजार करना पड़ा. वहीं, इमरजेंसी वार्ड व राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विशेष व्यवस्था के तहत मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, मरीजों की संख्या अधिक रहने के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही थी. गुरुवार को तो हड़ताल के कारण पीएमसीएच में आठ मरीजों की मौत हो गयी थी और कई ऑपरेशन टाल दिये गये थे. इसके साथ ही कई मरीज पलायन कर गये थे. इधर शुक्रवार की सुबह छह बजे जूनियर डॉक्टर के काम पर लौट आने पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गयी.
पीएमसीएच में जेडीए अध्यक्ष डॉ
विनय कुमार यादवने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित सभी मांगों को पूरा करने का स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है. प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद हमलोगों ने हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार की सुबह छह बजे के बाद सभी डॉक्टर काम पर लौट गये हैं. एक महीने के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement