पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना के 63 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. मल्टीनेशनल कंपनी केपजेमिनी ने इन छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किया है. यह जानकारी संस्थान के फैकल्टी सह प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो सम्राट मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें सभी विभागों के छात्र शामिल हैं. कंपनी द्वारा दो दिनों तक चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था.
Advertisement
एनआईटी के 63 छात्राें का एक साथ हुआ प्लेसमेंट
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना के 63 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. मल्टीनेशनल कंपनी केपजेमिनी ने इन छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किया है. यह जानकारी संस्थान के फैकल्टी सह प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो सम्राट मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें सभी विभागों के छात्र शामिल हैं. कंपनी द्वारा दो दिनों तक […]
कई प्रक्रियाओं के बाद हुआ चयन
प्रो मुखर्जी ने कहा कि एनआईटी, पटना के लिए यह पहला मौका है, जब बेहतर सैलरी पैकेज पर एक साथ 63 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. इन छात्रों को सिस्टम इंजीनियर के पद के लिए चुना गया है. इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 12, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के चार, सिविल इंजीनियरिंग के दो, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के 13, कंप्यूटर साइंस के 22 तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 10 छात्र शामिल हैं. प्रो मुखर्जी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में 300 छात्रों ने हिस्सा लिया था. पहले ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें 93 छात्रों को अगले राउंड के चयनित किया गया. फिर इन 93 छात्रों को ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू व एचआर राउंड के लिए चुना गया, जिसमें 63 छात्र अंतिम रूप से सफल हुए.
सॉफ्टवेयर कंपनी है केपजेमिनी
प्रो मुखर्जी ने बताया कि केपजेमिनी सॉफ्टवेयर व आईटी की नामी कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है. चुने गये छात्र कंपनी के देश के कई शहरों में स्थित ऑफिस में अपना योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों के नॉलेज की सराहना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement