Advertisement
पटना : सरकार जेपी सेनानियों का बनायेगी आईकार्ड, प्रमंडलों में लगेंगे कैंप
गृह विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्तों को दिया निर्देश पटना : जेपी सेनानी सम्मान योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को पत्र जारी किया है. राज्य सरकार ने जेपी आंदोलन में भाग लेने वाले वैसे सभी आंदोलनकारियों का […]
गृह विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्तों को दिया निर्देश
पटना : जेपी सेनानी सम्मान योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को पत्र जारी किया है. राज्य सरकार ने जेपी आंदोलन में भाग लेने वाले वैसे सभी आंदोलनकारियों का पहचान पत्र बनवाने का निर्णय लिया है जिनकी पेंशन की स्वीकृति हो चुकी है.
पहचान पत्र बनाने का कार्य बेल्ट्रान द्वारा किया जा रहा है. सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयमें दो दिन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसमें सभी प्रमंडल के सभी जिलों के सभी पेंशनधारी उपलब्ध होंगे. गृह विभाग के प्रधान सचिव ने प्रमंडल आयुक्तों को पहचान पत्र बनाने के लिए सभाकक्ष का चयन कर एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये हैं.
पटना : सभी सरकारी कर्मियों का होगा एक ई-मेल आईडी
पटना : राज्य के सभी विभागों के अधिकारी से लेकर सभी स्तर के कर्मियों का एक-एक ई-मेल आईडी तैयार किया जा रहा है. आने वाले एक महीने में इसका काम पूरा कर लिया जायेगा. सभी स्तर के सरकारी कर्मियों का अपना एक ई-मेल आईडी और पासवर्ड होगा, जिसकी मदद से वे कहीं भी किसी सरकारी कार्य या विभाग में लॉग-इन करके अपने सरकारी कार्यों का निबटारा कर सकते हैं. वर्तमान में यह ई-मेल आईडी सचिवालय स्तर के कर्मियों के लिए तैयार करवाया जा रहा है. इसके बाद यह सुविधा जिला स्तर के सभी कर्मियों के लिए भी बहाल कर दी जायेगी.
यह ई-मेल आईडी और पासवर्ड संबंधित कर्मियों के लिए एक तरह की डिजिटल आइडेंटिटी की तरह काम करेगा. इसे सरकारी पोर्टल ‘बिहार डॉट जीओवी डॉट इन’ पर बनाया जा रहा है. सभी स्तर के कर्मियों का ई-मेल सरकारी पोर्टल पर रहेगी, जिससे उनकी पहचान हो पायेगी. इसकी मदद से कोई भी कर्मी कहीं भी किसी ऑनलाइन प्रणाली या किसी भी विभाग की वेबसाइट या पोर्टल पर अपना ई-मेल आईडी डालकर लॉग-इन कर सकते हैं.
यह प्रणाली उनके लिए एक यूनिक आईडी की तरह काम करेगा, जिसका उपयोग किसी भी सरकारी प्रणाली में किया जा सकता है. वर्तमान में अधिकारियों के साथ यह समस्या आती है कि अगर उनके पास एक से ज्यादा विभाग या पद का प्रभार है, तो उन्हें अलग-अलग ई-मेल आईडी और पासवर्ड बनाकर रखना पड़ता है.
सभी ट्रेजरी में लगेगी बॉयोमेट्रिक सुविधा
पटना : वित्त विभाग में सीएफएमएस (कॉम्प्रहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के लागू होने के बाद कई स्तर पर नयी व्यवस्था की जा रही है.
अब सभी ट्रेजरी में बॉयोमेट्रिक सुविधा बहाल होने जा रही है. इसके लिए एक निजी कंपनी से एकरारनामा किया गया है. बॉयोमेट्रिक प्रणाली के लागू होने से ट्रेजरी में सभी कर्मियों की हाजिरी इसके माध्यम से होगी. साथ ही ट्रेजरी की कार्यप्रणाली और कोडिंग सिस्टम में इसकी भूमिका बेहद अहम होगी. सीएफएमएस के जब सभी मॉड्यूल काम करने लगेंगे, तो इसका उपयोग हाजिरी के साथ-साथ ट्रेजरी से लेन-देन में फिंगर प्रिंट लेने में भी किया जायेगा.
किस प्रमंडल मुख्यालय में कब लगेंगे कैंप
पटना 27 -28 अगस्त
गया 4-5 सितंबर
छपरा 10 -11 सितंबर
मुजफ्फरपुर 14-15 सितंबर
दरभंगा 18-19 सितंबर
सहरसा 24-25 सितंबर
पूर्णिया 28-29 सितंबर
भागलपुर 03 -04 अक्टूबर
मुंगेर 08-09अक्टूबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement