Advertisement
राज्य के सभी स्कूलों में सुबह सुबह गूंजेंगे बिहार प्रार्थना गीत
मॉनीटर और छात्र संसद तक का होगा आयोजन पटना : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई स्तर पर खास पहल की गयी है. इनमें सुबह प्रार्थना सभा या चेतना सत्र का आयोजन करने से लेकर छात्र संसद का आयोजन और वर्ग मॉनीटर का चुनाव करने तक की व्यवस्था करने […]
मॉनीटर और छात्र संसद तक का होगा आयोजन
पटना : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई स्तर पर खास पहल की गयी है. इनमें सुबह प्रार्थना सभा या चेतना सत्र का आयोजन करने से लेकर छात्र संसद का आयोजन और वर्ग मॉनीटर का चुनाव करने तक की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश एक समान रूप से प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में लागू होगा. इस मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है.
अंतिम घंटी खेल-कूद की
स्कूलों को यह भी कहा गया है कि दैनिक कार्यतालिका के अंत में राष्ट्रीय गान को गाया जायेगा. विद्यालय की समय सारणी में अंतिम घंटी खेल-कूद की होगी. सुबह में चेतना सत्र के संचालन में प्रार्थना के अलावा समाचार पत्र वाचन, नैतिक शिक्षा-प्रेरक प्रसंग वाचन समेत अन्य को भी शामिल किया जायेगा. इस पूरी गतिविधि की वीडियो तैयार करके प्रखंड और जिला का वाट्सएप ग्रुप बनाकर तथा प्रारंभिक विद्यालय की मॉनीटरिंग के लिए तैयार किये गये बेस्ट एप पर भी इसे अपलोड किया जायेगा. इसी तरह सभी स्कूलों में छात्र संसद का गठन करने के अलावा सभी क्लास में मॉनीटर का चुनाव किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement