Advertisement
इलाज ठप, तीन दर्जन ऑपरेशन टले
डॉक्टरों ने किया कामकाज बाधित, मरीज परेशान मरीजों को परिजन निजी उपचार केंद्र और पीएमसीएच ले गये अस्पताल और जिला प्रशासन की ओर से सुबह से लेकर शाम तक मनाने का सिलसिला चलता रहा पटना सिटी : एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में घूम-घूम कर उपचार व्यवस्था ठप करा दिया. इसके बाद दोपहर से […]
डॉक्टरों ने किया कामकाज बाधित, मरीज परेशान
मरीजों को परिजन निजी उपचार केंद्र और पीएमसीएच ले गये
अस्पताल और जिला प्रशासन की ओर से सुबह से लेकर शाम तक मनाने का सिलसिला चलता रहा
पटना सिटी : एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में घूम-घूम कर उपचार व्यवस्था ठप करा दिया. इसके बाद दोपहर से अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बैठ कर धरना दिया. हड़ताली जूनियर डॉक्टर सुबह लगभग नौ बजे अस्पताल पहुंचे. केंद्रीय पंजीयन काउंटर को बंद कराने के बाद हड़ताली चिकित्सकों ने विभागों में घूम-घूम कर ओपीडी को बंद करा दिया. मरीजों को बगैर उपचार कराये लौटना पड़ा. हड़ताल की वजह से अस्पताल के ओपीडी में लगभग तीन दर्जन से अधिक मरीजों के आॅपरेशन टाल दिये गये.
हड़ताली जूनियर डॉक्टरों के तेवर देख कर अस्पताल के सीनियर चिकित्सक व कर्मी भी कामकाज को ठप कर दिया. हम मार खाकर काम नहीं करेंगे, सुरक्षा मिले. तभी हम काम पर वापस आयेंगे. कुछ इसी अंदाज में बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़ताल पर रहे जूनियर डॉक्टरों ने अपनी बातों को रखा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने भी बताया कि लगभग 35 मरीजों का आॅपरेशन हड़ताल की वजह से नहीं हो सका है.
वहीं, सुबह में केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर 368 नये व 145 पुराने मरीजों ने ओपीडी में उपचार कराने को पंजीयन कराया था. इधर, उपचार नहीं होने की स्थिति में मरीजों को परेशानी हुई. इमरजेंसी में आये मरीजों को परिजन निजी उपचार केंद्र व पीएमसीएच उपचार कराने ले गये.
दो टूक जवाब, मिलनी चाहिए सुरक्षा : हड़ताली चिकित्सकों ने अस्पताल व जिला प्रशासन को टो टूक जबाव दिया है कि हम मार खाकर काम नहीं करेंगे, सुरक्षा मिलनी चाहिए. इस दरम्यान हड़ताली चिकित्सकों से अस्पताल व जिला प्रशासन की ओर से सुबह से लेकर शाम तक मान-मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा. अस्पताल के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद, अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर, उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, एसडीओ राजेश रोशन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश हड़ताली डॉक्टरों से बात कर मनाने की कोशिश करते रहे. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार रमण ने बताया उनकी प्रमुख मांगों में मरीज के परिजन को चिह्नित कर गिरफ्तारी करने, कैंपस में पुलिस चौकी स्थापित करने आदि की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement