22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में राजकीय शोक, CM नीतीश व कई राजनीति दलों ने रद्द किये सारे कार्यक्रम

पटना : डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन से देश भर में शोक की लहर है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. डीएमके प्रमुख के निधन पर बिहार में भी दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. करुणानिधि के निधन के शोक में मुख्यमंत्री नीतीश […]

पटना : डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन से देश भर में शोक की लहर है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. डीएमके प्रमुख के निधन पर बिहार में भी दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. करुणानिधि के निधन के शोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 और 9 अगस्त के सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति छात्र छात्राओं के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे. जिसमें, UPSC और BPSC की तैयारी के लिए SC ST के छात्रों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि देने की योजना की शुरुआत होनी है. साथ ही हॉस्टल में रहने वाले इन वर्गों के छात्र छात्राओं के लिए खाद्यान्न देने और कई योजना शुरू होने वाले थे. लेकिन, शोक घोषित होने के कारण बुधवार का कार्यक्रम रद्द हो गया है. गुरुवार तक सीएम का कोई भी सरकारी कार्यक्रम बिहार में नहीं होगा.

वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर रालोसपा का आयोजित धरना भी स्थगित कर दिया गया है. आज मुजफ्फरपुर कांड को लेकर RLSP के महिला प्रकोष्ठ का उपवास-धरना कार्यक्रम आयोजित था. जिसे डीएमके प्रमुख के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के ने भी पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें