Advertisement
पटना : केवाईपी में तकनीकी प्रशिक्षण की उम्र सीमा बढ़ी
पटना : श्रम संसाधन विभाग ने राज्य में सात निश्चय के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए उम्र सीमा बढ़ा दी है. सभी वर्ग के लिए उम्र सीमा बढ़ायी गयी है. पहले 15 से 25 वर्ग के युवा ट्रेनिंग लेते थे. सामान्य वर्ग के युवा अब 25 नहीं 28 […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग ने राज्य में सात निश्चय के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए उम्र सीमा बढ़ा दी है. सभी वर्ग के लिए उम्र सीमा बढ़ायी गयी है. पहले 15 से 25 वर्ग के युवा ट्रेनिंग लेते थे. सामान्य वर्ग के युवा अब 25 नहीं 28 साल तक प्रशिक्षण ले सकते हैं. अब एससी-एसटी व दिव्यांग 33 साल व पिछड़ा वर्ग के युवा 31 साल तक ट्रेनिंग ले सकते हैं. पिछले दिनों श्रम संसाधन विभाग में केवाईपी की समीक्षा हुई थी. काफी समय से प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की बात हो रही थी. इसी के चलते उम्र सीमा में वृद्धि करने का निर्णय हुआ था. मुख्यमंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सामान्य कोटि में न्यूनतम दसवीं पास 15 से 28 वर्ष के लोग ट्रेनिंग ले सकते हैं. एससी-एसटी व दिव्यांग 33 वर्ष और पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवा को तीन साल की उम्र सीमा में छूट दी गयी है. इस वर्ग के युवा अब 31 वर्ष तक ट्रेनिंग ले सकते हैं.
इधर ट्रेनिंग के बाद छात्र चाहें तो वे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड या स्वयं सहायता भत्ता योजना में से किसी एक का लाभ ले सकते हैं. बिहार बोर्ड के अलावा राज्य के सीमावर्ती जिलों के 69 प्रखंडों के दूसरे राज्यों से मैट्रिक पास होने पर भी ट्रेनिंग ले सकते हैं.
डेढ़ लाख से अधिक छात्रों का निबंधन : श्रम विभाग के अधीन बिहार कौशल विकास मिशन के माध्यम से दिसंबर 2016 से ट्रेनिंग शुरू हुआ था.शुरू में 48 केंद्र ते अब इनकी संख्या 1500 के करीब पहुंच गयी है. युवाओं को हिंदी.अंग्रेजी संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान व व्यवहार कौशल का 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement