Advertisement
तेजस्वी के निजी सहायक के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग
पटना : पटना के गांधी मैदान थाना कांड संख्या -134/2011 में स्पीडी ट्रायल चलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को जदयू की महिला प्रवक्ताओं ने डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मई 2011 में कई लोगों को अनैतिक देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों […]
पटना : पटना के गांधी मैदान थाना कांड संख्या -134/2011 में स्पीडी ट्रायल चलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को जदयू की महिला प्रवक्ताओं ने डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मई 2011 में कई लोगों को अनैतिक देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावे 47 (ए) एक्साइज एक्ट, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जदयू महिला प्रवक्ताओं में अंजुम आरा, श्वेता विश्वास व डाॅ भारती मेहता ने डीजीपी कोबताया कि इस मामले में 18/10/2013 को अदालत में आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया गया था. अफसोस की बात है कि अब तक पीड़िताओं को न्याय नहीं मिला. इन आरोपितों में शामिल मणि प्रकाश यादव अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सहायक (पीए) बन गये हैं. ऐसे में पीड़ित महिलाएं डरी और सहमी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement