Advertisement
पटना : सुशील कुमार मोदी बोले पीएम बुनकर मुद्रा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा
पटना : प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के तहत बुनकरों को 50 हजार से पांच लाख रुपये तक का बैंक कर्ज देने का प्रावधान है. इसके अंतर्गत छह से अधिकतम सात प्रतिशत तक ब्याज अनुदान और 10 हजार मार्जिन मनी भी दी जाती है. बैंकर्स कमेटी की अगली बैठक में अधिक से अधिक बुनकरों को इस […]
पटना : प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के तहत बुनकरों को 50 हजार से पांच लाख रुपये तक का बैंक कर्ज देने का प्रावधान है. इसके अंतर्गत छह से अधिकतम सात प्रतिशत तक ब्याज अनुदान और 10 हजार मार्जिन मनी भी दी जाती है.
बैंकर्स कमेटी की अगली बैठक में अधिक से अधिक बुनकरों को इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहीं. वे राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर में मेगा हैंडलूम कलस्टर के साथ 6.58 करोड़ रुपये की लागत से डिहरी, नवादा और बिहारशरीफ में भी हैंडलूम कलस्टर की स्थापना की है. भागलपुर के सात और बांका के तीन प्रखंडों को मिलाकर मेगा हैंडलूम कलस्टर की स्थापना की गयी है. इसके अंतर्गत दोनों जिलों में एक-एक डाई हाऊस, डिजाइन स्टूडियो, 10 कलस्टर डेवलपमेंट, डिजाइनिंग और मार्केटिंग एक्जक्यूटिव आदि की नियुक्ति की गयी है.
वहां बुनकर सेवा केंद्र के माध्यम से बुनकरों को बुनाई, छपाई व रंगाई आदि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. राज्य सरकार जहां बुनकरों से अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली सतरंगी चादर की खरीद कर रही है, वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने 30 हजार चादर और 50 हजार तकिया कवर के निर्माण का आदेश दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात अगस्त, 2015 को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाने का ऐलान किया था.
– ये रहे मौजूद : इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने भी संबोधित किया.
इस दौरान विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश सिंह, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक नरेंद्र कुमार, बिष्कोटेक्स के अध्यक्ष मो नकीब अहमद अंसारी, उद्योग विभाग के पदाधिकारी सहित राज्य भर से आये बुनकर मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आईपीडी के मरीजों को पहनाने के लिए हस्तकरघा निर्मित वस्त्र आपूर्ति पर विचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग की सतरंगी चादर बिछाने की योजना है. इससे मरीजों का संक्रमण से बचाव होता है. सतरंगी चादर अापूर्ति की बकाया राशि का भुगतान किये जाने के बिष्कोटेक्स के अध्यक्ष मो नकीब अहमद अंसारी की मांग पर उन्होंने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कुल 14.36 करोड़ रुपये की सतरंगी चादरों की आपूर्ति की गयी थी. इसमें से करीब 13.25 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है. केवल चार जिलों में करीब 1.11 करोड़ रुपये बकाया हैं, इनका भुगतान 15 दिन से एक महीने में कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement