23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पहली-दूसरी क्लास में नामांकन को शिक्षक व अधिकारी लगायेंगे फेरी

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को लिखा पत्र पटना : सरकारी स्कूलों की नीचली कक्षाओं में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं है. खासकर पहली और दूसरी क्लास के रजिस्टर बच्चों की संख्या को काफी कम दिखाते हैं. हाल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब अपने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम […]

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को लिखा पत्र
पटना : सरकारी स्कूलों की नीचली कक्षाओं में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं है. खासकर पहली और दूसरी क्लास के रजिस्टर बच्चों की संख्या को काफी कम दिखाते हैं. हाल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब अपने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्कूलों का दौरा किया, तो यह हकीकत सामने आयी. यह पता चला कि विशेषकर पहली और दूसरी क्लास में बच्चों का नामांकन औसत से कम है, जो चिंता की बात है.
इस स्थिति को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. अगस्त के पहले सप्ताह में इसके लिए विशेष नामांकन अभियान चलाने के लिए कहा है.
उन्होंने इस पत्र में आदेश दिया है कि स्कूल शुरू होने के पहले और स्कूल बंद होने के एक घंटा बाद सभी शिक्षक अपने स्कूल के पोषक क्षेत्र के घरों में जाकर भ्रमण करें और बच्चों का नामांकन कराने की पहल करें. इसके अलावा टोला सेवकों और तालिमी मरकज के प्रतिनिधि को भी इस काम में बेहद अहम भूमिका निभाने के लिए कहा गया है. उन्हें अपने टोला के बच्चों का नामांकन आसपास के स्कूलों में कराने की खासतौर से पहल करें. अगर किसी टोला में बच्चे छूट जाते हैं, तो संबंधित टोला सेवक या तालिमी मरकज के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. जन शिक्षा निदेशालय को टोला सेवकों के कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करने के लिए कहा गया है.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डीएम से कहा है कि वे अगस्त के पहले सप्ताह में विशेष नामांकन अभियान चलाकर 6 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जाये. प्रत्येक स्कूल में इस अभियान को चलाया जाये. इसमें सबसे ज्यादा यह ध्यान देना है कि आयु वर्ग छह, सात और आठ के बच्चों का नामांकन हर हाल में उनके पहुंच के स्कूल में करा दिया जाये.
इस अभियान का खासतौर से प्रचार-प्रसार भी किया जाये. स्कूल की दूरी उनके घर से एकदम पास हो. इस काम में विद्यालय समिति का खासतौर से सहयोग लिया जाये. पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्यालय समिति या समुदाय विशेष का सहयोग स्कूलों में नामांकन कराने में नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें