36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दारोगा भर्ती परीक्षा, पुरुष को छह मिनट में एक मील महिला को दौड़ना होगा एक किमी

पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक के 1717 पदों के लिए रविवार को मुख्य लिखित परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया. अब दारोगा बनने के लिए शारीरिक परीक्षा देनी होगी, जिसमें पुरुष अभ्यर्थी को छह मिनट में एक मील और महिला अभ्यर्थी को छह मिनट में एक किमी दौड़ना […]

पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक के 1717 पदों के लिए रविवार को मुख्य लिखित परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया. अब दारोगा बनने के लिए शारीरिक परीक्षा देनी होगी, जिसमें पुरुष अभ्यर्थी को छह मिनट में एक मील और महिला अभ्यर्थी को छह मिनट में एक किमी दौड़ना होगा.
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम कई मामलों में चौंकाने वाले हैं. हजारों युवा रॉल नंबर सही नहीं लिखने के कारण बाहर हो गये. दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में 9667 और मुख्य परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने गलत रॉल नंबर लिखा. दारोगा के लिए कुल चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आये. इसमें 10252 आवेदन विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिये गये. प्रारंभिक परीक्षा तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थियों ने दी. इसमें 170406 अभ्यर्थी तीस फीसदी से अधिक अंक ला सके. मुख्य लिखित परीक्षा में 27023 के प्राप्तांक तीस फीसदी से अधिक थे.
पुरुष वर्ग
दौड़ – छह मिनट में एक मील
लंबी कूद – 12 फुट
ऊंची कूद – चार फुट
गोला भी फेंकना होगा
महिला वर्ग
दौड़ – छह मिनट में एक किमी
लंबी कूद – 09 फुट
ऊंची कूद – 03 फुट
गोला भी फेंकना होगा
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का लक्ष्य है कि दारोगा बहाली की परीक्षा ससमय व सुचिता के साथ संपन्न हो. लिखित परीक्षा का परिणाम पारदर्शी तरीके से तैयार कर जारी कर दिया गया है. पूरी प्रक्रिया स्वच्छ वातावरण में और समय से संचालित हो रही है. मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब केवल शारीरिक परीक्षा पास करनी है. यह परीक्षा केवल क्वालीफाइंग है.
– अशोक कुमार प्रसाद, ओएसडी, बीपीएसएससी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें