23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रुक-रुक कर हो रही है बारिश, अब भी सामान्य से कम, अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना

पटना : राज्य व जिले में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन मॉनसून का आंकड़ा बढ़ रहा है. बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पानी की किल्लत कम हो रही है. बीते सप्ताह जहां 49 फीसदी बारिश की कमी थी, वहीं अब बारिश के ग्राफ में मात्र 30 फीसदी की कमी रह गयी […]

पटना : राज्य व जिले में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन मॉनसून का आंकड़ा बढ़ रहा है. बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पानी की किल्लत कम हो रही है. बीते सप्ताह जहां 49 फीसदी बारिश की कमी थी, वहीं अब बारिश के ग्राफ में मात्र 30 फीसदी की कमी रह गयी है. सोमवार को भी अच्छी बारिश हुई.

देर रात व सुबह की बारिश में 33.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र की मानें अगले दो दिनों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इधर प्रदेश में इस सप्ताह एक से छह अगस्त तक 478.3 मिमी बारिश हुई. इसी अवधि में सामान्य बारिश की मात्रा 569.5 मिमी रही है. इस तरह सामान्य से केवल 16 फीसदी कम बारिश हुई है.

टर्फ लाइन नहीं, फिर भी हो रही बारिश

राज्य व राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों से फिलहाल कोई टर्फ लाइन नहीं गुजर रही है. मौसम केंद्र की मानें तो इस दौरान राजधानी व आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन लोकल सिस्टम से मौसम सूखा नहीं रहेगा. इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सुबह के बाद सोमवार की शाम को भी हल्की बरसात हुई, जो देर रात से हल्की फुहार के रूप से चलती रही. मौसम केंद्र की माने तो हल्की फुहार से भी मॉनसून की अच्छी भरपाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें