Advertisement
पटना : तेली साहू समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोले रघुवर दास, चुनाव लोकतंत्र और खानदान तंत्र के बीच
पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम खानदान तंत्र के बीच होगा. लोकतंत्र में बड़ी ताकत होती है. 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, इसमें कोई शक-शुबहा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो […]
पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम खानदान तंत्र के बीच होगा. लोकतंत्र में बड़ी ताकत होती है. 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, इसमें कोई शक-शुबहा नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको भी सत्ता का रोग लग चुका है. वह भी प्रधानमंत्री पद के रोगियों की भीड़ में शामिल हो गये हैं. 2019 में इस रोग का कोई इलाज नहीं है. सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गये हैं. जनता सब देख रही है. श्री दास रविवार को यहां बापू सभागार में तेली साहू समाज की ओर से आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार में कोई भी आरोपित बचेगा नहीं. सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर अच्छा काम किया है. सरकार तो केस की कोर्ट से निगरानी भी चाहती है. उन्होंने कहा कि केस की रोज सुनवाई और समीक्षा होनी चाहिए, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके. इस घटना के राजनीतीकरण पर अफसोस जाहिर करते हए उन्होंने कहा कि यह गंदी व तुच्छ राजनीति हो रही है.
दिल्ली में सब लोग फोटो सेशन करा रहे थे. विरोध करना था, तो पटना में करते. श्री दास ने कहा कि देश के निर्माण और विकास में तेली समाज की बड़ी भूमिका रही है. कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया, लेकिन देश के लिए कुछ नहीं किया. केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. भ्रष्टाचार को मिटाना है. हमलोग सत्ता के नहीं, व्यवस्था बदलने के पक्षधर हैं.
उन्होंने कहा कि विकास में जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका होती है. वे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि विकास सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि विकास के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा लें. राजनीति सेवा करने का साधन है. उन्होंने कहा कि तेली समाज पर भाजपा को पूरा भरोसा है. पार्टी समाज को पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी देगी.
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी. बिहार में राजनीति का अपराधीकरण हो गया था. केंद्र की यूपीए सरकार विकास के लिए नहीं, भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी. नरेंद्र मोदी मिशन और विजन के साथ विकास कर रहे हैं.
रघुवर दास ने कांग्रेस को पालकी ढोनेवाली पार्टी बताया़ कहा-कांग्रेस सभी राज्यों में बी और सी टीम बन गयी है. 2019 में गांधी जी के कांग्रेसमुक्त भारत का सपना वह साकार कर देंगे. इनको भाजपा विरोध से मतलब है.
विपक्ष को 2018 में सत्ता का नया रोग लग गया है. विपक्ष खानदान को आगे बढ़ाने में जुटा है. सोनिया गांधी राहुल गांधी को बढ़ा रहे हैं तो शिबू सोरेन से लेकर ममता बनर्जी, लालू प्रसाद, मुलायम सिंह, मायावती सबका यही हाल है.सम्मेलन को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement