22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब स्वस्थ हो रही है सन्नो, खाने भी लगी है

पटना : मुंगेर में बोरवेल से सकुशल बच निकली मासूम सन्नो उर्फ सना का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सन्नो के इलाज में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सन्नो को देखने पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से सन्नो का हालचाल लिया. खास तौर पर सन्नो […]

पटना : मुंगेर में बोरवेल से सकुशल बच निकली मासूम सन्नो उर्फ सना का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सन्नो के इलाज में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सन्नो को देखने पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से सन्नो का हालचाल लिया. खास तौर पर सन्नो के माता-पिता से इलाज के संदर्भ में उन्होंने जरूरी जानकारी ली. इस दौरान सन्नो के पिता से स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि बाहर से दवा खरीद रहे हो या फिर अस्पताल उपलब्ध करा रहा है. इसके जवाब में सन्नो के पिता ने कहा कि दवा पीएमसीएच से ही मिल रही है.
सन्नो के माता-पिता से मंत्री ने कहा कि अब चिंता की बात नहीं है और सन्नो के इलाज में हर संभव मदद की जायेगा. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सन्नो के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. चेहरे व कान के नीचे की सूजन हो रही कम पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम सन्नो के इलाज में पल-पल जुटी है. यही वजह है कि सन्नो के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सन्नो का एक्स-रे, एमआरआई किया गया. ब्लड के साथ साथ किडनी की भी जांच की गयी है, जो कि सामान्य है. सन्नो की एक भी हड्डी फ्रैक्चर नहीं है. अधीक्षक ने बताया कि चेहरे व कान के नीचे की सूजन कम हो रही है. शनिवार से सन्नो ने खाना भी शुरू कर दिया है. संभावना है कि चार-पांच दिनों में सन्नो पूर्ण स्वस्थ हो जायेगी.
एनआईसीयू वार्ड में बढ़ेगी वेंटिलेटरों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री सन्नो को देखने के बाद शिशु वार्ड स्थित एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे, जहां वेंटिलेटरों की संख्या कम थी. वेंटिलेटरों की संख्या कम देखते ही मंत्री ने शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष से पूछा वेंटिलेटर कम क्यों हैं? इनकी संख्या बढ़ायी जाये. मंत्री के निर्देश पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि पांच लाख रुपये से अधिक खर्च होगा. इस स्थिति में हम नहीं खरीद सकते हैं. इसके बाद मंत्री ने तत्काल विभाग के संयुक्त सचिव से बात की और निर्देश दिया कि एनआईसीयू वार्ड में वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें