36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इलेक्ट्रॉनिक्स में कैरियर की दिखायी राह

बीएन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार पटना : बीएन कॉलेज के भौतिकी विभाग में शनिवार को ‘कैरियर प्रॉस्पेक्ट्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान के वक्ता विभूति विक्रमादित्य ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स में कैरियर की राह दिखायी. इस व्याख्यान का मुख्य […]

बीएन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार
पटना : बीएन कॉलेज के भौतिकी विभाग में शनिवार को ‘कैरियर प्रॉस्पेक्ट्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान के वक्ता विभूति विक्रमादित्य ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स में कैरियर की राह दिखायी. इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगारोन्मुख विषयों की तरफ प्रेरित कर उन्हें इलेक्ट्राॅनिक्स के क्षेत्र में एक सक्षम तथा कुशल व्यक्तित्व विकसित करना था.
इस व्याख्यान के अंतर्गत छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में बुनियादी जानकारी के साथ ही इम्बेडेड टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर इसके आधुनिकतम पहलुओं पर प्रकाश डाला. रोबोटिक्स के क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों का भी उल्लेख किया गया.
विभिन्न देशी तथा विदेशी कंपनियों में रोजगार के अवसरों के संबंध में भी छात्रों को अवगत कराया गया. उद्घाटन बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने किया. व्याख्यान का आयोजन भौतिकी विभाग की तरफ से था. इस अवसर पर भौतिकी के शिक्षक डाॅ दिनेश कुमार, मुकेश चंद्र बोस, मनीष आनंद, राघवेंद्र कुमार के अलावा अन्य विभागों के शिक्षक डॉ मुरारी शरण मांगलिक, डॉ एसबी राय, डॉ विनोद प्रसाद, डॉ अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें