चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में प्रशासकीय प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लगेगी पाठशाला
Advertisement
अफसरों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ायेगी सरकार
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में प्रशासकीय प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लगेगी पाठशाला सामान्य प्रशासन विभाग ने की तैयारी, 55 वर्ष से कम उम्र के अधिकारी ले सकेंगे भाग पटना : राज्य सरकार अपने राजपत्रित अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ायेगी. अपने अधिकारियों को कार्यकुशल बनाने के लिए लगातार सरकार के स्तर से प्रयास किये जा रहे […]
सामान्य प्रशासन विभाग ने की तैयारी, 55 वर्ष से कम उम्र के अधिकारी ले सकेंगे भाग
पटना : राज्य सरकार अपने राजपत्रित अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ायेगी. अपने अधिकारियों को कार्यकुशल बनाने के लिए लगातार सरकार के स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं. इसी के तहत सरकारी सेवकों को जनोन्मुखी, कर्तव्यनिष्ठ और कार्यकुशल बनाने की पहल हो रही है. विभिन्न विभागों के राजपत्रित अधिकारियों के लिए पाठशाला लगाने का निर्णय लिया गया है. पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रशासकीय प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की है.
55 वर्ष से कम उम्र वालों को ही मौका :
11 माह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 वर्ष से कम उम्र के पदाधिकारियों को ही मौका मिलेगा. प्रथम तीन माह पूर्णकालिक और आवासीय होगा. शेष अवधि, नीयत पदीय दायित्व के निर्वहण के साथ प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित है. कार्यक्रम का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक पदाधिकारी की ओर से आवेदन करने का प्रावधान किया गया है. आवेदन संबंधित प्रशासी विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी को दिया जायेगा. प्रशासी विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी की ओर से प्राप्त सभी आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को भेजेंगे.
आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त
प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गयी है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर से आरंभ होगा. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह ने इस बाबत सभी विभागीय प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पुलिस महानिदेशक, क्षेत्र उप महानिरीक्षक, सभी जिला आरक्षी अधीक्षक को पत्र भेजा है. खास बात यह है कि चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की ओर से संचालित कक्षाओं में भाग लेने के लिए चुने गये पदाधिकारियों के लिए राज्य सरकार तीन माह का सवैतनिक अध्ययन अवकाश स्वीकृत करेगी. इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से संपर्क साधा जा सकता है. इसे अलावा विभागीय वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement