पटना : जदयू ने मुजफ्फरपुर मामले में दिल्ली में धरना देने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से एक जनवरी 2008 को दिल्ली में हुई छेड़खानी के एक मामले में सफाई की मांग की है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह एवं नीरज कुमार ने कहा कि एक ही दिन तीन जगहों पर छेड़खानी मामले के आरोपित तेजस्वी और तेज प्रताप किस मुंह से दिल्ली में धरने पर बैठेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव के निजी सहायक मणि यादव पर भी गांधी मैदान थानान्तर्गत देह व्यापार के एक मामले में चार्जशीटेड होने का आरोप लगाया.
प्रवक्ताओं ने राजद के वरिष्ठ नेताओं से पूछा कि क्या इस मामले में वे सार्वजनिक रूप से तेजस्वी यादव से सफाई लेंगे और उनके निजी सहायक को पद से विमुक्त करने की मांग करेंगे. मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को जनता को बताना चाहिए कि एक जनवरी 2008 को दिल्ली में क्या हुआ था? दोनों भाइयों पर जंतर-मंतर के समीप अशोका होटल, कनाट पैलेस और महरौली फॉर्म हाउस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. अखबारों के कतरन इसके प्रमाण हैं, जिस पर उनकी चुप्पी मौन स्वीकृति को दर्शाती है.