13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्नो का पीएमसीएच में इलाज जारी, एमआरआई जांच में चोट की पुष्टी, हालत स्थिर

पटना : बोरवेल में तीस घंटे से अधिक फंसी रही मुंगेर की मासूम सन्नो उर्फ सना की जिंदगी में एक नया खतरा सामने आ खड़ा हुआ है. ब्रेन को ढकने वाले हिस्से (कपाल) में चोट आयी है. एक तरह से वह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जानकारी तब समाने आयी जब पीएमसीएच के डॉक्टरों ने […]

पटना : बोरवेल में तीस घंटे से अधिक फंसी रही मुंगेर की मासूम सन्नो उर्फ सना की जिंदगी में एक नया खतरा सामने आ खड़ा हुआ है. ब्रेन को ढकने वाले हिस्से (कपाल) में चोट आयी है. एक तरह से वह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जानकारी तब समाने आयी जब पीएमसीएच के डॉक्टरों ने सना के चेहरे की सूजन की वजह का पता लगाने के लिए एमआरआई करायी. एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने उसका इलाज प्रारंभ कर दिया है.

साढ़े तीन साल की सन्नो के लिए बुधवार का दिन किसी कहर से कम नहीं था, जिसका दर्द आज भी वह झेल रही है. उसका दर्द अभी भी कम नहीं हो रहा है. बच्ची की हालत नाजुक व स्थिर दोनों ही बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उसे शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. एमआरआई जांच में बच्ची को ब्रेन को कवर करने वाले कपाल में क्षति पहुंची है. फिलहाल पीएमसीएच के शिशु वार्ड स्थित आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

काफी गहराई में गिरने के चलते बच्ची की आंख और कान में गहरी चोटें आयी हैं. दोनों आंखें पूरी तरह से लाल हो गयी हैं. चेहरे पर सूजन आ गयी है. शिशु वार्ड के आइसीयू में भर्ती के बाद पीएमसीएच के डॉक्टरों ने फिर से एमआरआई और सिटी स्कैन जांच करने का निर्णय लिया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि रेफर से पहले उसी एमआरआई रिपोर्ट में ब्रेन को सुरक्षित रखने वाले ऊपरी हिस्से में चोट आने की पुष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें