28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डिस्पेंसरी के बदले मिलेगा स्किन वार्ड

पीएमसीएच की ओर से पटना विवि सेंट्रल डिस्पेंसरी के हस्तांतरण की पेशकश बातचीत का दौर जारी बीच का रास्ता निकालने की चल रही तैयारी पटना : पटना विवि के सेंट्रल डिस्पेंसरी के हस्तांतरण की पेशकश पीएमसीएच की ओर से की गयी है जिसमें डिस्पेंसरी की जगह पीयू को स्किन विभाग का भवन दिया जायेगा. पीयू […]

पीएमसीएच की ओर से पटना विवि सेंट्रल डिस्पेंसरी के हस्तांतरण की पेशकश
बातचीत का दौर जारी बीच का रास्ता निकालने की चल रही तैयारी
पटना : पटना विवि के सेंट्रल डिस्पेंसरी के हस्तांतरण की पेशकश पीएमसीएच की ओर से की गयी है जिसमें डिस्पेंसरी की जगह पीयू को स्किन विभाग का भवन दिया जायेगा. पीयू की डिस्पेंसरी की जगह पर पीएमसीएच मल्टी लेबल पार्किंग बनायेगा और उसमें भी पीयू को जगह दिये जाने पर बातचीत चल रही है. हस्तांतरण पर अभी सिर्फ बातचीत चल रही है.
यह पीयू के ऊपर है कि वह इसे हस्तांतरित करती है या नहीं. अगर बातचीत साकारात्मक रही तभी डिस्पेंसरी को हस्तांतरित किया जायेगा और इससे पीयू को फायदा हो ऐसा बीच का रास्ता निकालने का विवि प्रशासन प्रयास कर रही है. पटना विवि का डिस्पेंसरी वहां तब से है जब पीएमसीएच भी पीयू का ही अंग हुआ करता था.
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने 1955 में इसका उद्घाटन किया था. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सर्विस हेल्थ सेंटर के तौर पर पीयू में भी एक डिस्पेंसरी खोली गयी थी जिसके तहत पीयू के छात्र, शिक्षक व कर्मियों को नि:शुल्क मेडिकल सुविधा मिलती रहे. बाद में पीएमसीएच पीयू से जब अलग हुआ तो वह इस जमीन को अपनी तरफ और पीएमसीएच की संपत्ति बताते हुए इसकी मांग करने लगा. उधर दरभंगा हाउस और पटना कॉलेज की सीमा में पीएमसीएच का स्किन विभाग भी था. तो पीयू ने उस पर अपना दावा ठोका.
मल्टीलेबल पार्किंग में भी पीयू को मिलेगी जगह : अब पीएमसीएच बीच का रास्ता निकालना चाहता है और पीयू की जमीन के बदले स्किन वार्ड की जमीन देने को तैयार है. यह जमीन डिस्पेंसरी की जमीन से थोड़ा कम है. यही वजह है कि पीयू ने इसके बदले मल्टीलेबल पार्किंग में भी 30 प्रतिशत जगह की मांग की है. क्योंकि पीयू में भी पार्किंग की समस्या है.
अगर तीन फ्लोर की पार्किंग बनती है तो एक फ्लोर पीयू को मिलेगा. वहीं वर्तमान में दरभंगा हाउस में जो पार्किंग की समस्या है, वह गाड़ियां उक्त पार्किंग में शिफ्ट हो सकेंगी. इससे दरभंगा हाउस में भी काफी जगह बचेगी. दूसरी तरफ डिस्पेंसरी का जो भवन है वह काफी पुराना और जर्जर है. ऐसे भी उसकी मरम्मती की आवश्यकता है. अगर वह नये भवन में शिफ्ट करता है तो स्किन विभाग की आस-पास की जमीन पीयू की है और डिस्पेंसरी का विस्तार भी किया जा सकता है. इस तरह डिस्पेंसरी पीयू की तरफ भी आ जायेगी और उसका एंट्रेंस दरभंगा हाउस और पटना कॉलेज से भी हो सकता है.
जमीन को हस्तांतरित करने को लेकर कोई दबाव पीयू पर नहीं है. हम अपना निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं. पीएमसीएच के द्वारा जमीन के बदले जमीन का प्रस्ताव रखा गया है़ क्योंकि, वे वहां मल्टीलेबल पार्किंग बनाना चाहते हैं. हम उक्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं और पीयू ने भी कई शर्तें रखीं हैं. अगर वे हमारी शर्तों को मानते हैं, तो ही इस मामले में पीयू उनके प्रस्ताव पर विचार कर कोई निर्णय करेगी.
मनोज मिश्र, रजिस्ट्रार, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें