पटना : पटना से सटे दानापुर में प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रूपसपुर के महुआबाग के रहने वाले विकास (16) को उसकी प्रेमिका पूजा के भाई ने धोखे से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए एक बोरे में बंद कर आलू अनुसंधान केंद्र के अंदर नहर में फेंक दिया गया.रूपसपुर पुलिस के अनुसंधान में जब डॉग स्क्वायड की टीम को लगाया गया तो हत्या का सारा राज खुल कर सामने आ गया. शव बोरी में सड़े हुए हालत में मिला. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक विकास और उसकी प्रेमिका के अलग-अलग जाति से होने की वजह से की गयी है. घटना 27 जुलाई की बतायी जा रही है. बताया जा रहा कि प्रेमिका के भाई के नंबर से फोन आया था. उसके बाद उसे धोखे से कहीं ले जाकर हत्या कर दी. हत्या में प्रेमिका का भाई मनोज यादव, मुकेश और मुगल शामिल थे. पुलिस ने इसमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लड़के शव मिलने के बाद लोगों ने जगदेव पथ-फुलवारी रोड़ जाम कर दिया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया.