27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुई राजधानी

पटना : सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी शिवमय हो गयी. धूप, दीप व अगरवत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल भत्तिमय हो उठा. शिवालय और अन्य मंदिरों में भी दिन भर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. हर गली मोहल्ले में बोलबम व शिव महिमा की जयकारे लगते रहें. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से […]

पटना : सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी शिवमय हो गयी. धूप, दीप व अगरवत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल भत्तिमय हो उठा. शिवालय और अन्य मंदिरों में भी दिन भर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. हर गली मोहल्ले में बोलबम व शिव महिमा की जयकारे लगते रहें. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की अराधना की.
रंग-बिरंगे फूलों से सजे शिवालयों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के लिए सुबह से कतार लगी रहीं. शिवलिंग पर पहला जल चढ़ाने और भाेले बाबा का आशीर्वाद पाने की होड़ श्रद्धालुओं में दिखी. भोर में जैसे ही मंदिर का पट खुला, वैसे ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाने शुरू कर दिये. जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की कतार भी बढ़ती रही.
पूजा की थाल लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते रहें. सोमवारी को लेकर कई मंदिरों की आकर्षक सजावट की गयी. कहीं बर्फ की सिल्ली व फूलों से सजावट की गयी, तो कहीं फूलों से विशेष शृंगार किया गया. शाम होते ही सभी शिवालय लाल-पीली रोशनी से जगमग दिखे. राजापुर स्थित 1936 मंंदिर के पुजारी बाबा मुरलीदास ने बताया कि सोमवारी को लेकर भजन कीर्तन की व्यवस्था की गयी है.
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर: सोमवारी पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सभी देवी-देवता विशेष शृंगार से अलंकृत दिखे. सुबह से लेकर देर शाम तक दस हजार से अधिक श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे. पहले दिन 45 रुद्राभिषेक हुए. कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, मधु, घी, चंदन व गुलाब जल आदि से रुद्राभिषेक किये.
खाजपुरा शिव मंदिर में भी उमड़ी भीड़ : बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु की भीड़ रही. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कुल 12 पुजारियों की व्यवस्था थी. मंदिर के उपाध्यक्ष धनंजय बताते हैं कि सोमवारी को लेकर मंदिर में सजावट की गयी है. नीली, पीले रोशनी से मंदिर को सजाया गया है. शास्त्रीय संगीत का भी आयोजन किया जायेगा. जलेश्वर महादेव मंदिर, कंकड़बाग स्थित जलेश्वर मंदिर समेत राजाबाजार का हनुमान मंदिर, सर्पेटाइन रोड स्थित पंच शिवमंदिर, कदमकुआं, खाजपुरा, बोरिंग रोड, राजापुल का व पुलिस लाइन के शिव मंदिरों में भीड़ रहीं.
फलों की भी रही मांग: सोमवारी पर सेब ,केला, अमरूद, नारियल व अनार आदि फलों से भी भगवान शंकर की पूजा हुई. बेली रोड के फल विक्रेता मोहम्मद यासिफ ने बताया कि श्रद्धालुओं ने केला और अमरूद अधिक खरीदे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें