17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेप कांड के विरोध में प्रतिवाद मार्च

पटना : राज्य में महिलाओं पर बढ़ते हमले और मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में हुए 29 बच्चियों के रेप में संलिप्त मुख्य सरगना ब्रजेश ठाकुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र संगठन एआईएसएफ मगध महिला काॅलेज से कारगिल चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च कारगिल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा […]

पटना : राज्य में महिलाओं पर बढ़ते हमले और मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में हुए 29 बच्चियों के रेप में संलिप्त मुख्य सरगना ब्रजेश ठाकुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र संगठन एआईएसएफ मगध महिला काॅलेज से कारगिल चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च कारगिल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए, संगठन के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि सरकार के मिली भगत से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है कल्याण विभाग की मंत्री अंजु वर्मा के पति की संलिप्ता बहुत कुछ साफ कर रहा है.
सभा को आगे संबोधित करते हुए स्वतंत्र पत्रकार निवेदिता सकिल ने कहा कि यदि सरकार के अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो चाहिए कि वह अब भी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करवाये और दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दे. राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पासवान ने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेतती है तो 2 अगस्त को अपना विरोध दर्ज करवाते हुए पूर्ण बिहार बंद का आह्वान करेंगे.
पटना विवि सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में लगातार महिला उत्पीड़न की घटनायें हो रही और राज्य के सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. मार्च में मगध महिला कॉलेज काउंसेलर भाग्य भारती, कोमल कुमारी, उर्वशी, मधु कुमारी, गौरी, पायल, ज्योति, रिम्पी दरभंगा हाउस काउंसेलर अभिषेक राज,पटना जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार,दीपक कुमार, दिनेश कुमार, बिर्जुन भारती, राहुल कुमार, वरुण कुमार, अभिमन्यु कुमार व उपस्थित थे. अध्यक्षता संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें