बिहार सरकार ने 26 जुलाई को की थी सीबीआई जांच की सिफारिश
पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण कांड में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली. मामले की जांच अधिकारी एक महिला इंस्पेक्टर विभा कुमारी को बनाया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने गुरुवार को इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है. बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है. रविवार को सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची 12 सदस्यीय टीम कोर्ट में लिफाफा सौंपने के बाद तीन अलग-अलग गाड़ियों से शहर निकली. दो टीम जोनल आईजी और एसएसपी से केस के संबंध में जानकारी एकत्रित करने में जुट गयी.
वहीं,तीसरी टीम बालिका गृह का निरीक्षण किया. शाम करीब 4:30 में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम बालिका गृह पहुंची. लेकिन बालिका गृह के अंदर से ताला बंद होने के कारण बाहर से ही निरीक्षण कर बैरंग लौट गयी. इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण करते हुए रामदयालु स्थित कैंप हाउस पहुंच गयी. देर शाम टीम के सदस्य जोनल आईजी सुनील कुमार व एसएसपी हरप्रीत कौर से मुलाकात कर कई जानकारियां हासिल कीं.
महिला थाने से ली जानकारी : सीबीआई के अधिकारी ने महिला थाने से तमाम जानकारी हासिल की है. महिला थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया था कि सीबीआई के एक अधिकारी उनसे बालिका गृह कांड की एफआईआर की कॉपी ले गये. कुछ अन्य जानकारियां भी उन्होंने हासिल कीं. सीबीआई अधिकारी ने अब तक मिले साक्ष्य और केस के अनुसंधान के बारे में जानकारी ली. इस मामले में अब तक जेल भेजे जा चुके और फरार चल रहे आरोपितों की सूची लेकर सीबीआई अधिकारी पटना लौट आये हैं. इसके बाद रविवार को टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है. सीबीआई की टीम ने जोनल आईजी सुनील कुमार से मुलाकात की. आईजी ने शनिवार को बालिका गृह की गहन जांच की थी. जांच में नशीली दवा व गुप्त रास्तों की जानकारी मिली थी. सीबीआई की एक टीम साहू रोड स्थित बालिका गृह भी पहुंची.
संसद में गूंजा था मामला मुजफ्फरपुर कांड
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण का मामला संसद में गूंजा था. विपक्ष की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार चाहे तो केंद्र सीबीआई जांच के लिए तैयार है. लोकसभा में शून्य काल के दौरान कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन, राजद सांसद जयप्रकाश नारायण और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की ओर से मुजफ्फरपुर कांड की सीबीआई जांच की मांग उठायी गयी थी.
नवरुणा हत्याकांड
सृजन घोटाला
पत्रकार राजदेव हत्याकांड
ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड
चारा घोटाला
सीबीआई जांच के कारण आरोपितों को मिली सजा
बॉबी हत्याकांड
सीबीआई नहीं सुलझा सकी थी हत्या की गुत्थी