30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यस फार्मा से छह लाख की नकली दवा जब्त

ड्रग कंट्रोलर टीम ने गोविंद मित्रा रोड स्थित दुकान में की छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार पटना : शनिवार की शाम सात बजे ड्रग कंट्रोलर की टीम गोविंद मित्रा रोड स्थित यस फार्मा में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान निकली लिवर और दर्द की दवा जब्त की गयी, जिसकी कीमत छह लाख रुपये है. नकली दवा […]

ड्रग कंट्रोलर टीम ने गोविंद मित्रा रोड स्थित दुकान में की छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार

पटना : शनिवार की शाम सात बजे ड्रग कंट्रोलर की टीम गोविंद मित्रा रोड स्थित यस फार्मा में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान निकली लिवर और दर्द की दवा जब्त की गयी, जिसकी कीमत छह लाख रुपये है. नकली दवा बरामद होते ही ड्रग कंट्रोलर की टीम ने दुकान संचालक रंजीत कुमार वर्णवाल को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ड्रग कंट्रोलर रवींद्र कुमार ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि यस फार्मा दुकान से नकली दवा बेचा जा रहा है. इस शिकायत पर छापेमारी की गयी जिसमें नकली दवा और फर्जी बिल बरामद हुए. दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

सहदेव महतो मार्ग के एक मकान से लाखों रुपये कीमत के ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर बरामद

पटना : एसके पूरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित सहदेव महतो मार्ग के एक मकान से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के नकली रैपर को बरामद किया. इस मामले में नकली रैपर बनाने वाले संचालक अजीत कुमार फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उसके कारखाने से कई ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों के रैपर व मशीन को बरामद करने में सफलता पायी. अजीत के खिलाफ एसके पूरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताया जाता है कि अजीत कुमार ब्रांडेड कंपनी के उत्पादों के नकली रैपर को बना कर खुले मार्केट में बेचता था. उन रैपर की मदद से नकली उत्पाद की पैकिंग की जाती थी और फिर उसे मार्केट में भेज दिया जाता था. नकली रैपर बनाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. लेकिन पुलिस की छापेमारी की भनक अजीत कुमार को लग गयी और वह फरार हो गया. एसके पूरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने नकली रैपर की बरामदगी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
यस फार्मा के दुकानदार रंजीत कुमार वर्णवाल कोलकाता, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में नकली दवा सप्लाइ कर रहा था. इसके पुख्ता प्रमाण छापेमारी के दौरान मिले हैं. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले दर्द की दवा कायमोरल फोर्ट और लिवर की दवा यूडिलीफ का सैंपल लिया था. इस सैंपल की टेस्ट कोलकाता के लेबोरेटरी में कराया गया. इस टेस्ट में दवा निकली मिली. ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि सैंपल टेस्ट व शिकायत को आधार बनाते हुए छापेमारी की गयी और रंगेहाथ दुकानदार को नकली दवा व बिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें