पटना/नयी दिल्ली : मॉनसून की लगभग दो महीने की सक्रियता के बावजूद बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में काफी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 26 जुलाई तक देश में हुई बारिश से स्पष्ट है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून का असमान क्षेत्रीय प्रभाव देखने को मिला है.
29 मई को मॉनसून के सक्रिय होने के बाद पूरे देश में अब तक सामान्य स्तर, 395.6 मिमी की तुलना में 384.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बारिश की कमी का स्तर 49 प्रतिशत है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी पश्चिमी इलाकों में अब तक सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
क्या है वजह : मॉनसून के असमान क्षेत्रीय वितरण के लिए बारिश की अधिकता वाले इलाकों में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश का उसी क्षेत्र में ठिठक जाना है. हालांकि, पश्चिम बंगाल व आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफानी हवाओं की सक्रियता के बाद इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी.