Advertisement
मॉनसून सत्र : मनोनीत और निर्वाचित विधान पार्षद अब दो जिलों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि करेंगे खर्च
िवधानमंडल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने की घोषणा पटना : विधान परिषद में राज्यपाल से मनोनीत व विधानसभा से निर्वाचित हुए विधान पार्षद अब दो जिलों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि खर्च कर सकेंगे. विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की. पहले इन्हें एक जिला में […]
िवधानमंडल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
पटना : विधान परिषद में राज्यपाल से मनोनीत व विधानसभा से निर्वाचित हुए विधान पार्षद अब दो जिलों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि खर्च कर सकेंगे. विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की. पहले इन्हें एक जिला में ही खर्च करने का प्रावधान था. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में मिलने वाली अब तीन करोड़ की राशि राज्यपाल से मनोनीत व विधान सभा से निर्वाचित हुए विधान पार्षद दो जिलाें में लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए खर्च कर पायेंगे.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में राशि की बढ़ोतरी की घोषणा होने पर दिलीप कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री से मनोनीत व विधानसभा से निर्वाचित विधान पार्षदों का क्षेत्र दायरा बढ़ाने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि वे दो जिलाें में योजनाओं की अनुशंसा कर राशि खर्च करेंगे.
मुख्यमंत्री की घोषणा पर सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. वर्ष 2018-19 से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में विधानमंडल के सदस्यों को योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रति वर्ष प्रति सदस्य राशि बढ़ा कर तीन करोड़ की गयी है. पहले यह राशि दो करोड़ थी. इधर, गुरुवार को विधानमंडल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
समूहों को दिया जायेगा क्रेडिट लिंक
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्ष 2018-19 में ढाई लाख समूहों को क्रेडिट लिंक देने का लक्ष्य है. पिछले साल 98 फीसदी से अधिक स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंक से जोड़ा गया है.इस साल अब तक लगभग साढ़े 18 हजार समूहों को क्रेडिट लिंक दिया गया है. विधान परिषद में नीरज कुमार के तारांकित प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017-18 में दो लाख स्वयं सहायता समूहों को बैंक से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया था. इसमें एक लाख 96 हजार 302 समूहों को जोड़ा गया.
नीतीश को नेतृत्व से हटाने की बात से भाजपा असहमत : सुशील मोदी ने कहा है कि कुछ एनडीए नेता वर्ष 2020 में नीतीश कुमार को नेतृत्व से हटाने की बात कह रहे हैं.
यह उन नेताओं का व्यक्तिगत विचार है. इससे भाजपा सहमत नहीं है. मैं इस बात से खुश हूं कि लालू कं प्रालि ने सीबीआई में अपना पूर्ण विश्वास जताया है. पहली बार सृजन और दूसरी बार मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले में सीबीआई पर भरोसा जताया है. अब आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट फाइल करने पर वे किसी तरह का आरोप नहीं लगा सकेंगे.
मुख्यमंत्री से तेजस्वी ने की शिष्टाचार मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुरुवार को सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मिले. उनके साथ कांग्रेस विधायक डाॅ अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में राजद के विधायक थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से सत्र समाप्ति के बाद यह शिष्टाचार मुलाकात थी. समझा जा रहा है कि उनकी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हुई है. परंपरा के अनुसार विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद दिया जाता है.काफी समय से यह पद खाली है.
पहली तिमाही में बिहार को केंद्रीय कर से मिले 15228 करोड़
विधानसभा में गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की प्राप्ति एवं व्यय का रुझान सदन के पटल पर रखा. उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में राज्य को केंद्रीय करों से हिस्से के रूप में 15228.22 करोड़ मिले हैं, जो बजट अनुमान का 19.99 प्रतिशत है. पिछले साल इस अवधि में 13998.02 करोड़ मिला था. पिछले साल की तुलना में 8.79 प्रतिशत अधिक मिला है. पहली तिमाही में राज्य की अपनी आय 5475.49 करोड़ है जो बजट अनुमान का 15.45 प्रतिशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement