17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडी वीमेंस कॉलेज में जल्द खुलेगा पीयर टीचिंग सेल

कंप्यूटर की जानकार छात्राएं अन्य छात्राओं व स्टाफ को देंगी शिक्षा पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ पूनम ने कॉलेज के विकास को लेकर टीचर्स के साथ मीटिंग कर कई पहलुओं पर चर्चा की. मीटिंग के दौरान प्राचार्या डॉ पूनम ने पीयर टीचिंग सेल को जल्द खोलने की बात की. यह सेल […]

कंप्यूटर की जानकार छात्राएं अन्य छात्राओं व स्टाफ को देंगी शिक्षा
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ पूनम ने कॉलेज के विकास को लेकर टीचर्स के साथ मीटिंग कर कई पहलुओं पर चर्चा की. मीटिंग के दौरान प्राचार्या डॉ पूनम ने पीयर टीचिंग सेल को जल्द खोलने की बात की. यह सेल अगले महीने से शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही प्रोक्टोरियल बोर्ड व वोकेशनल कोर्स के टीचर्स के साथ मीटिंग रखी जायेगी.
यह है सेल का मकसद : पीयर टीचिंग सेल में कॉलेज की वो छात्राएं पढ़ाएंगीं जो कंप्यूटर में अच्छी नॉलेज रखती हों. इसके लिए एक कोर्डिनेटर भी नियुक्त किया जायेगा. सेल में नि:शुल्क ट्रेनिंग टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ व छात्राओं को दी जायेगी.
कंप्यूटर की क्लास दोपहर में एक बजे के बाद एक घंटे के लिए रोजाना दी जायेगी. प्राचार्या ने बताया कि नैक के गाइडलाइन के सात मानकों में प्वाइंट इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस शामिल है. इसी के तहत यह सेल खोला गया है. इससे छात्राओं को सिखाने का मौका मिलेगा साथ ही उनमें कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा : मीटिंग में चर्चा के दौरान कॉलेज में छात्राओं की 45 मिनट की क्लास को अब 50 मिनट तक करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान प्राचार्या ने सभी विभागों के टीचर्स की एक सूची मांगी. उन्होंने कहा कि जिस विभाग में टीचर्स की कमी होगी, उसकी सूची बनाकर यूनिवर्सिटी को भेजकर एडहॉक टीचर्स की डिमांड की जायेगी.
गायब रहने वाले टीचर्स पर रखी जायेगी नजर
प्रभारी प्राचार्या ने विभागों के नोटिस बोर्ड पर संबंधित विभाग का रूटीन लगाने का निर्देश दिया, ताकि नोटिस बोर्ड पर लगे रूटीन से पता चले कि कब क्लास किसकी है. अगर कोई टीचर इस दौरान क्लास में मौजूद नहीं रहीं तो उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें