23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कमियां दूर कर फिर से लागू करें ओएफएसएस

पटना : राज्य के स्नातक स्तरीय कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रणाली की फिर से शुरुआत होने जा रही है. खबर है कि इस प्रणाली की उन गड़बड़ियों को ठीक कर लिया गया है, जो पहली दफा लागू होने के वक्त रह गयी थी. राजभवन ने भी इन गड़बड़ियों का निरीक्षण करने के बाद […]

पटना : राज्य के स्नातक स्तरीय कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रणाली की फिर से शुरुआत होने जा रही है. खबर है कि इस प्रणाली की उन गड़बड़ियों को ठीक कर लिया गया है, जो पहली दफा लागू होने के वक्त रह गयी थी. राजभवन ने भी इन गड़बड़ियों का निरीक्षण करने के बाद फिर से इसे लागू करने की मंजूरी दी है.
स्नातक स्तर पर एडमिशन के लिए ओएफएसएस (ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट) के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन का प्रस्ताव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राजभवन को भेजा था. सूत्र बताते हैं कि राजभवन ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. अब जल्द ही इसे बहाल करने की पहल शुरू हो जायेगी. हालांकि मंजूरी के साथ ही राजभवन ने विश्वविद्यालयों और संस्थानों के सहयोग से इस प्रक्रिया को त्रुटि रहित बनाने के लिए कहा है. पारदर्शिता का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है.
समस्या को दूर करने के दिये थे निर्देश
पहले ओएफएसएस सिस्टम के जरिये जो सूची प्रकाशित की गयी थी उसमें कई स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी थी. इसको लेकर छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. राज्यपाल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया था कि इसका तत्काल समाधान निकालें और समस्या को दूर करते हुए नयी व्यवस्था बहाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें