Advertisement
पटना : महिला सुधार गृह में हंगामा
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में रहने वाली संवासिनों ने मंगलवार की देर शाम हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामे पर उतरी संवासिनों का कहना था कि जब तक गृह की वर्तमान अधीक्षिका का तबादला विभाग से नहीं रोका जायेगा, तब तक उनका आंदोलन कायम रहेगा. […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में रहने वाली संवासिनों ने मंगलवार की देर शाम हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामे पर उतरी संवासिनों का कहना था कि जब तक गृह की वर्तमान अधीक्षिका का तबादला विभाग से नहीं रोका जायेगा, तब तक उनका आंदोलन कायम रहेगा.
हंगामे के दौरान संवासिनों ने तोड़फोड़ व रोड़ेबाजी भी छत पर से की है. हंगामे पर उतरी संवासिन अधीक्षिका की तबादला का विरोध कर रही थी. इस कारण गृह में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन ने छत पर चढ़ी संवासिनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं.
हंगामे पर उतरी संवासिन अधीक्षिका की तबादला का विरोध करते हुए उसे रोकने की मांग कर रही थी. विवाद के संबंध में एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि दरअसल मामला यह है कि यहां पर कार्यरत अधीक्षिका संगीता प्रसाद का तबादला दूसरे जगह पर किया गया है. वहीं गृह में नवादा में पदस्थापित बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी को यहां की अधीक्षिका बनाया गया है.
एसडीओ ने मानें तो यह तबादला तीन दिन पहले हुआ था. इसके बाद जब इसकी जानकारी गृह में रहने वाली संवासिनों को हुई तो संवासिनों ने इसका विरोध आरंभ कर दिया. शाम को इस संबंध में एक सौ से अधिक संवासिनों ने आपस में बैठक की. इसके बाद हंगामा पर उतर आयी. संवासिन छत पर चढ़ कर परिसर के अंदर व बाहर में रोड़ेबाजी करने लगी.
जिससे आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गयी. हंगामा व संवासिनों की उग्र तेवर को देख कर गृह के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. सूचना पाकर एसडीओ, पुलिस पदाधिकारी के साथ आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची, इसके बाद संवासिनों को समझाने-बुझाने का कार्य आरंभ हुआ.
लेकिन घंटों मशक्कत के बाद संवासिन मैडम के तबादला को रोकने की मांग पर अड़ी थी. एसडीओ ने बताया कि संवासिनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया है. तबादला रोकने के संबंध में जिलाधिकारी व विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement