Advertisement
पटना : 30 सितंबर तक आधार से नहीं जुड़े तो बंद हो सकता है राशन
पटना : 30 सितंबर तक राशन कार्ड को आधार से नहीं जुड़ने पर राशन मिलने पर रोक लग जायेगा. केंद्र सरकार ने बिहार के लाभुकों को ढाई माह की समय सीमा निर्धारित की है. राशन लेने के लिए दुकानों में लगनेवाले प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के लिए सभी राशन कार्ड का आधार से जुड़ना […]
पटना : 30 सितंबर तक राशन कार्ड को आधार से नहीं जुड़ने पर राशन मिलने पर रोक लग जायेगा. केंद्र सरकार ने बिहार के लाभुकों को ढाई माह की समय सीमा निर्धारित की है.
राशन लेने के लिए दुकानों में लगनेवाले प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के लिए सभी राशन कार्ड का आधार से जुड़ना अनिवार्य है. राशन दुकानों में पीओएस मशीन लगाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. 30 सितंबर तक करीब 30 लाख बचे हुए राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम पूरा किया जाना है.
अगर आधार से राशन कार्ड को नहीं जोड़ा जाता है तो पीओएस मशीन वैसे लाभुक की पहचान नहीं कर पायेगी. राज्य में अब भी लगभग 30 लाख राशन कार्डों को आधार से जोड़ने का काम पूरा नहीं हुआ है. इसके लिए पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर लाभुकों को जोड़ने का काम किया जाना है.
इस संबंध में भारत सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है. भारत सरकार से पत्र मिलने के बाद खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी डीएम को राशन कार्ड काे आधार से जोड़ने व उसका सत्यापन का काम पूरा करने के लिए लिखा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है.
30 लाख राशन कार्ड को आधार से जोड़ना है बाकी
राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के संबंध में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जिले में बार-बार निर्देश के बावजूद अधिकारियों की सुस्ती की वजह से तेजी से काम नहीं हो पा रहा है. राज्य में एक करोड़ 65 लाख 75 हजार 286 राशन कार्ड हैं.
जांच के बाद लगभग 66 हजार राशन कार्ड गलत पाये जाने पर उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद एक करोड़ 58 लाख 10 हजार 452 राशन कार्ड बचा है. इसमें एक करोड़ 27 लाख 86 हजार 374 राशन कार्ड आधार से जुड़ गये हैं.
लेकिन, अब भी लगभग 30 लाख राशन कार्ड का आधार से जोड़ने का काम बाकी है. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का लगातार प्रयास हो रहा है. विशेष शिविर लगाकर बचे हुए लाभुकों को जोड़ने का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement