22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव को पेड़ से टांगा

मसौढ़ी/पालीगंज : भगवानगंज पुलिस ने शुक्रवार को इंदो गांव स्थित पुनपुन नदी किनारे बबूल के पेड़ से टंगा 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. मृतक की पहचान पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के निझरा ग्रामवासी कपिल राम के पुत्र दुर्योधन राम के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज […]

मसौढ़ी/पालीगंज : भगवानगंज पुलिस ने शुक्रवार को इंदो गांव स्थित पुनपुन नदी किनारे बबूल के पेड़ से टंगा 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया.
मृतक की पहचान पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के निझरा ग्रामवासी कपिल राम के पुत्र दुर्योधन राम के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक इंदो के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पुनपुन नदी किनारे स्थित बबूल के पेड़ से टंगा अधेड़ व्यक्ति का शव देखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. बाद में उसकी पहचान पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के निझरा ग्रामवासी कपिल राम के पुत्र दुर्योधन राम के रूप में हुई. इस बाबत भगवानगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म नहीं था.
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने बीते गुरुवार की रात पानी में डूबोकर उसकी हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ से टांग दिया. उन्होंने बताया कि बीते 16 जुलाई को दुर्योधन के चचेरे भाई शंभू राम की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें