पटना : मॉनसून सत्र के पहले दिन बिहार पुलिस सफल छात्र संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों विधानसभा के घेराव का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में रोक लिया. इस दौरान हंगामा कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. अभ्यर्थियों ने इनकम टैक्स चौराहे से विरोध प्रदर्शन निकाला. सैकड़ों की संख्या में बिहार पुलिस ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले थे. लेकिन, तभी पटना के इनकम टैक्स चौराहे से आगे बढ़े पुलिस अभ्यर्थियों को तत्काल कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें विधानसभा की ओर बढ़ने से रोक लिया.
सैकड़ों की संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों को कोतवाली थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, अभ्यर्थियों ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षा में सफल होने के बाद भी उन्हें मेधा सूची से बाहर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर उन्हें आश्वाशन के सिवा और कुछ नहीं मिला. सरकार और पुलिस उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. वहीं, हिरासत में लिये गये अभ्यर्थियों को देर शाम पीआर बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ दिया गया.