Advertisement
पटना : ट्रैक पर शौच से शहर की छवि पर आंच
पटना : पटना शहर में सुबह-सुबह ट्रेन से प्रवेश करने पर रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए लगी बेतरतीब लाइनें शर्मसार कर देने वाली होती हैं.बहुत ही भद्दे तरीके से बच्चे, बूढ़े और जवान लोटा लेकर बमुश्किल से पांच से दस मीटर की दूरी बैठे होते हैं. वे इस बात से बेफिक्र दिखते हैं […]
पटना : पटना शहर में सुबह-सुबह ट्रेन से प्रवेश करने पर रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए लगी बेतरतीब लाइनें शर्मसार कर देने वाली होती हैं.बहुत ही भद्दे तरीके से बच्चे, बूढ़े और जवान लोटा लेकर बमुश्किल से पांच से दस मीटर की दूरी बैठे होते हैं. वे इस बात से बेफिक्र दिखते हैं कि उन्हें कोई देख भी रहा है. उन्हें कैसा लग रहा होगा? वह क्या सोच रहे होंगे? उन्हें इस बात का भान तक नहीं होता है कि वे अपने शहर की एेतिहासिक छवि को देश-विदेश के लोगों के बीच तार-तार कर रहे हैं.
गजब की बात यह है कि रेलवे ट्रैक के किनारे के ये वैसे इलाके हैं, जहां हाल ही में ओडीएफ के नाम पर शौचालय बनाने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर चुकी है.
स्थिति यह है कि पटना जंक्शन के दोनों छोरों यानी फुलवारीशरीफ से लेकर आर ब्लॉक और कुम्हरार से लेकर चिरैयाटांड़ तक रेलवे ट्रैक पर लोग खुले में शौच करते रहते हैं. मुगलसराय-पटना व पटना-झाझा रेलखंड पर 24 घंटे में सौ जोड़ी से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है. इनमें से सुबह-सुबह गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या चालीस से अधिक होती है. पेश है एक रिपोर्ट :
सुबह चार बजे से ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचने लगते हैं लोग : पटना जंक्शन से पश्चिम रेलवे ट्रैक किनारे यारपुर की आंबेडकर कॉलोनी बसी है.
इस कॉलोनी में पांच सौ से अधिक झुग्गी-झोंपड़ियां हैं, जहां व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय नहीं हैं. इन झोंपड़ियों में रहने वाले शत-प्रतिशत महिला व पुरुष रेलवे ट्रैक किनारे ही खुले में शौच करने को मजबूर हैं. अहले सुबह चार बजे से ही रेलवे ट्रैक पर लोग पहुंचने लगते हैं.
सोमवार की सुबह 5:30 बजे यारपुर फ्लाईओवर के दोनों ओर दर्जनों की संख्या में पुरुष रेलवे ट्रैक किनारे बैठे दिखे. इस समय राजधानी एक्सप्रेस गुजर गयी. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सामने से चली आ रही थी लेकिन लोग लोटा, बोतल और मग लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. संपूर्ण क्रांति की खिड़की से झांक रही एक महिला ने मारे शर्म के खिड़की बंद कर ली.
बाउंड्री लांघ पहुंच रहे लोग
जंक्शन से पूरब काट पुल के समीप तक रेलवे प्रशासन ने रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे बाउंड्री कर दी है, ताकि रेलवे ट्रैक होकर आम रास्ता नहीं रहे.
लेकिन, सुबह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बाउंड्री लांघ कर रेलवे ट्रैक पर शौच करने पहुंच जाते हैं. सुबह 5 बजे चिरैयाटांड़ पुल के नीचे से राजेंद्र नगर टर्मिनल की ओर राजेंद्र नगर पुल तक दर्जनों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे शौच करते दिखे. ट्रेन गुजरते समय रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग उठ कर साइड हो जा रहे थे और ट्रैक किनारे के लोग ट्रेन गुजरते समय खड़े भी नहीं हो रहे थे.
राजधानी में स्वच्छता अभियान है फेल
निगम क्षेत्र में वार्डों की संख्या 75 है. इन वार्डों को मार्च, 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक 10-12 वार्ड ही खुले में शौच से मुक्त हो सके हैं. स्थिति यह है कि अब भी शौचालय बनाने की प्रक्रिया सुस्त है. वहीं, निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं बनाया जा सका है.
शौचालय के अभाव में सुबह-शाम लोग रेलवे ट्रैक पर शौच करने पहुंचते हैं. इससे पर्यावरण तो दूषित होता ही है, साथ ही रेल यात्रियों को भी परेशानी होती है. हजारों की संख्या में रोजाना रेलवे ट्रैक के किनारे जिस तरीके से लोग गंदगी फैला रहे हैं, वह पर्यावरण के लिए भी घातक है. समूचे इलाके के सतही जल से लेकर भूजल तक प्रभावित होता है. इसकी दुर्गंध दूर तक इलाके में पसर जाती है. बरसात में यही गंदगी घरों के भीतर तक पहुंचती है.
सिर्फ जंक्शन तक सिमटा है स्वच्छता अभियान
पटना जंक्शन का प्लेटफॉर्म हो या फिर रेलवे ट्रैक दिन-रात साफ-सुथरा दिखता है. इसको लेकर तीन शिफ्टों में सफाईकर्मी तैनात हैं, जो प्लेटफॉर्म व रेलवे ट्रैक की सफाई करते रहते हैं.
वहीं, आरपीएफ भी गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखता है और सुबह में पांच सौ मीटर तक निरीक्षण भी करता है, जिससे जंक्शन के दोनों छोर के समीप इक्का-दुक्का लोग खुले में शौच करते दिखते हैं. वहीं, आर ब्लॉक, यारपुर, चितकोहरा पुल के समीप, चिरैयाटांड़ पुल के समीप, काट पुल के समीप, राजेंद्र नगर पुल के समीप सुबह-शाम दर्जनों लोग रेलवे ट्रैक किनारे शौच करते रहते हैं. इनसे निबटने के लिए रेलवे प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement