Advertisement
पटना : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनएमसी का किया निरीक्षण
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या कमी है, मरीजों को किस तरह की सुविधा मिल रही है. इसका जायजा लेने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम अस्पताल व कॉलेज पहुंची. टीम में पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह व एनाटॉमी विभाग के डॉ एमपी सुधांशु व गुजरात […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या कमी है, मरीजों को किस तरह की सुविधा मिल रही है. इसका जायजा लेने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम अस्पताल व कॉलेज पहुंची.
टीम में पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह व एनाटॉमी विभाग के डॉ एमपी सुधांशु व गुजरात से आये डॉ राजेश मेहता शामिल थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीता राम प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंड के अनुकूल अस्पताल व कॉलेज में सुविधा है की नहीं इसका आकलन करने के लिए तीन सदस्यीय टीम आयी है. जो मंगलवार को भी कॉलेज व अस्पताल की स्थिति का आकलन करेगी. टीम के सदस्य सबसे पहले कॉलेज पहुंचे, जहां पर विभागों को देखा, जहां कमियों की जानकारी प्राप्त की.
टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के दरम्यान विभागों में कार्यरत फैक्लेटी सदस्यों के प्रमाणपत्रों को देखा और सत्यापन किया. इसके बाद कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसी बीच टीम का एक सदस्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर से मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. अधीक्षक ने बताया कि टीम कॉलेज व अस्पताल में कायम कमियों को दूर कैसे किया जाये.
इसी को देखने के लिए आयी है. मंगलवार को टीम के सदस्य निरीक्षण करने के साथ-साथ विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कमियों की जानकारी लेंगे, ताकि इसे दूर करने की दिशा में कार्रवाई हो सके. प्राचार्य व अधीक्षक की मानें तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के निरीक्षण के पहले विभाग की ओर से उसी तर्ज टीम निरीक्षण कर रही है. हालांकि, कॉलेज में टीम के पहुंचने से दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement