23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : परिवहन भवन की बिल्डिंग बनेगी हेरिटेज होटल

15 दिनों के अंदर कंपनी भवन से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन विभाग को सौंपेगी पटना : शहर में मौजूद परिवहन भवन (सुल्तान पैलेस) की ऐतिहासिक बिल्डिंग को हेरिटेज होटल के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. यह राज्य का पहला हेरिटेज होटल होगा. पर्यटन विभाग इस भवन को एक आलीशान […]

15 दिनों के अंदर कंपनी भवन से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन विभाग को सौंपेगी
पटना : शहर में मौजूद परिवहन भवन (सुल्तान पैलेस) की ऐतिहासिक बिल्डिंग को हेरिटेज होटल के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है.
यह राज्य का पहला हेरिटेज होटल होगा. पर्यटन विभाग इस भवन को एक आलीशान होटल के रूप में तब्दील करने से संबंधित तमाम बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक कंसल्टेंट को बहाल कर चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी जेएलएल (जॉन लैंग लसैंग) को इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है.
इसे 15 दिनों मोहलत दी गयी है, ताकि वह इस भवन से जुड़ी सभी प्रमुख बातों और तथ्यों की गहन समीक्षा करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके पर्यटन विभाग को सौंप दे. इस रिपोर्ट में इस भवन से जुड़ी सभी प्रमुख बातों का उल्लेख रहेगा. इसकी अब कितनी उम्र बची हुई, इसे कैसे विकसित किया जा सकता है, इसके पूरे हिस्से का उपयोग किया जा सकता है या आंशिक रूप से कुछ हिस्से ही ज्यादा मजबूत हैं, इसके कमरों से लेकर अन्य सभी स्थानों पर किस तरह से कार्य कराये जा सकते हैं कि इसका वास्तविक स्वरूप कहीं से खराब नहीं हो, ऐसे अन्य सभी प्रमुख बातों का विस्तृत उल्लेख इस रिपोर्ट में रहेगा.
इसके आधार पर विभाग को आगे की पूरी रूपरेखा तैयार करने में काफी मदद मिलेगी. इस कंपनी का मुख्य उदेश्य इस भवन के बचे हुए साल का पता लगाना है. इससे हेरिटेज होटल का टेंडर उसी के हिसाब से उतने वर्ष के लिए किया जा सकेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सुल्तान पैलेस को हेरिटेज होटल बनाने के लिए कंसल्टेंट की बहाली हो गयी है. 15 दिनों में इस भवन से जुड़ी रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस वर्ष के अंत तक इसे होटल के रूप में तैयार कर देने की योजना है. इससे जुड़े सभी पहलुओं पर फिलहाल तेजी से काम चल रहा है.
—रवि परमार, प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग
रिपोर्ट आने के बाद परिवहन भवन में चल रहे सरकारी कार्यालय को हटाने से संबंधित प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दो से तीन महीने में यह भवन पूरी तरह से खाली हो जायेगा.
जेएलएल की रिपोर्ट के बाद इसकी फाइनेंशियल मॉडलिंग से लेकर आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर परपोजल) तक की सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. आरएफपी के आधार पर ही टेंडर किया जायेगा, जिसमें हेरिटेज होटल का काम करने में एक्सपर्ट कंपनी का चयन किया जायेगा. पर्यटन विभाग की प्राथमिकता होगी कि उसी कंपनी को इस हेरिटेज होटल को संचालित करने का जिम्मा सौंपा जाये, जिसके पास पहले से इसकी महारत हो.होटल संचालित करने के लिए कंपनी का चयन होन के बाद इसे नये सिरे से सजाने और संवारने का काम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें