ऑपरेशन की नयी तकनीक से करेंगे मरीज की लाइव सर्जरी
पटना. हड्डी के जटिल रोग व आधुनिक सर्जरी की जानकारी को लेकर दो दिवसीय अर्ध वार्षिक नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन बिहार ऑर्थाेपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से 14 एवं 15 जुलाई को गांधी मैदान स्थित एक होटल में होगा.
एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव आनंद व डॉ अमुल्या सिंह ने एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. पद्मश्री डॉ आरएन सिंह व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सामसुल हुडा ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में बिहार के अलावा देश भर के 300 हड्डी रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. डॉ सामसुल ने कहा कि रसियन इलिजरोव तकनीक से मरीज की टूटी हड्डी को जोड़ने की तकनीक बतायी जायेगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान 15 जुलाई को एक मरीज की लाइव सर्जरी कर हड्डी जोड़ी जायेगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश चौधरी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मंत्री नंद किशोर यादव करेंगे.