Advertisement
पटना : 15 जुलाई से वित्त निगम से छात्रों को ऋण देने की तैयारी
पटना : राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने स्तर पर ऋण मुहैया कराने के लिए बिहार राज्य वित्त निगम लिमिटेड की स्थापना की है. 15 जुलाई से वित्त निगम से छात्रों को ऋण देने की तैयारी है. इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसकी ट्रेनिंग सभी जिला […]
पटना : राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने स्तर पर ऋण मुहैया कराने के लिए बिहार राज्य वित्त निगम लिमिटेड की स्थापना की है. 15 जुलाई से वित्त निगम से छात्रों को ऋण देने की तैयारी है.
इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसकी ट्रेनिंग सभी जिला स्तरीय रिसोर्स सेंटर के कर्मियों और सहायक प्रबंधक समेत अन्य सभी कर्मियों को दी जा रही है. ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत ही सोमवार को राजस्व पर्षद में कई जिलों से आये कर्मियों को सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी गयी. सभी कर्मियों को विशेष रूप से सॉफ्टवेयर हैंडल करने और इस दौरान आने वाली किसी भी समस्या के निबटारे की ट्रेनिंग दी गयी है.
चार से पांच घंटे की इस ट्रेनिंग के दौरान सभी कर्मियों को हर तरह से विशेष सॉफ्टवेयर को संचालित करने का प्रशिक्षण दे दिया गया. गौरतलब है कि निगम का गठन होने के बाद ऋण देने और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन अपनाने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. इसके अब तक मौजूद नहीं होने से छात्रों को ऋण नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement