17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में बेली ब्रिज पर एक पखवारे में शुरू होगा आवागमन

पटना : पिछले साल अररिया जिले के बैरगाछी में नेशनल हाइवे 327ई में 87वें किलोमीटर में क्षतिग्रस्त पुल की जगह एक पखवारे में बेली ब्रिज तैयार कर उस पर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा. इस बार भारी वाहनों के परिचालन को ध्यान में रख कर बेली ब्रिज तैयार किया जायेगा. बेली ब्रिज का निर्माण भारत […]

पटना : पिछले साल अररिया जिले के बैरगाछी में नेशनल हाइवे 327ई में 87वें किलोमीटर में क्षतिग्रस्त पुल की जगह एक पखवारे में बेली ब्रिज तैयार कर उस पर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा. इस बार भारी वाहनों के परिचालन को ध्यान में रख कर बेली ब्रिज तैयार किया जायेगा. बेली ब्रिज का निर्माण भारत सरकार की प्रतिष्ठान गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड करेगी. बेली ब्रिज के निर्माण के लिए कोलकाता से सामग्री मंगायी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बेली ब्रिज तैयार हो रहा है.
पिछले साल बाढ़ की वजह से अररिया जिले के बैरगाछी में एनएच 327 ई में 87वें किलोमीटर में क्षतिग्रस्त पुल की जगह सेना ने दो दिनों में बेली ब्रिज को तैयार किया था. इसके बाद आवागमन शुरू हो गया था. पानी कम होने के बाद डायवर्सन बनाने पर बेली ब्रिज खोल लिया गया था. नदी में पानी बढ़ने से आवागमन के संकट को लेकर इस बार वहां बेली ब्रिज बनेगा. क्षतिग्रस्त पुल के कंपलीट होने तक बेली ब्रिज चालू रहेगा.
पिछले साल अररिया-गलगलिया एनएच 327 ई में अररिया जिले में बैरिया में 61 मीटर, अररिया में जीरो माइल के समीप 60 मीटर का पुल,पूर्णिया में अमौर-दिग्ग्घल बैंक रोड में 50 मीटर , किशनगंज में किशनगंज-बहादुरगंज रोड में 45 मीटर व अररिया जिले में नासिर चौक बेलवा मझगामा रोड में 30 मीटर पुल क्षतिग्रस्त हुआ था.इस साल बाढ़ में किसी महत्वपूर्ण पुल के क्षतिग्रस्त होने पर वहां आवागमन बाधित नहीं हो इसके लिए बेली ब्रिज बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें