Advertisement
पटना : दिन भर पसरा रहा सन्नाटा, फोर्स तैनात
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रैगिंग व मारपीट की घटना के बाद पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गयी है. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेज परिसर में पूरा सन्नाटा पसरा रहा. मारपीट की घटना फिर से नहीं हो इस डर से कॉलेज परिसर में पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रैगिंग व मारपीट की घटना के बाद पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गयी है. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेज परिसर में पूरा सन्नाटा पसरा रहा. मारपीट की घटना फिर से नहीं हो इस डर से कॉलेज परिसर में पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गयी.
फोर्स के बल पर दूसरे दिन दोपहर एक बजे तक सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं के हॉस्टल खाली करा लिये गये. इधर कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच का जिम्मा आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल डॉ रणजीत गुहा को दिया है. जांच टीम घटना की छानबीन कर रही है. कॉलेज प्रशासन ने अनिश्चितकालीन कक्षाएं बंद कर दी हैं.
क्लास बंद
आईजीआईएमएस में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एमबीबीएस के सभी बैच के क्लासेज अगले आदेश तक स्थगित कर दिये गये हैं. इसके अलावा पीजी स्टूडेंट्स, हाउस सर्जन और इंटर्न को छोड़ कर बाकी सभी एमबीबीएस छात्रों से हॉस्टल खाली करा दिया गया. दोपहर एक बजे तक सभी हॉस्टल खाली हो गये. इनमें से कुछ छात्र अपने घर तो कुछ प्राइवेट रूम लेकर कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
जांच की जिम्मेदारी
आईजीआईएमएस में रैगिंग व मारपीट की घटना के बाद डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने जांच की जिम्मेदारी अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ रणजीत गुहा को दी है. इधर जांच की जिम्मेदारी मिलते ही प्रिंसिपल ने अपनी टीम में पांच सदस्यों को शामिल किया है. जांच टीम एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंप देगी. रिपोर्ट के बाद कॉलेज प्रशासन दोषी छात्रों पर कार्रवाई करेगा.
दहशत में छात्राएं, फोर्स तैनात
आईजीआईएमएस में देर रात बाहरी लोगों के प्रवेश और मारपीट के बाद मेडिकल छात्राएं पूरी तरह से दहशत में हैं. उसका असर उनके चेहरे पर उस समय नजर आ रहा था जब वह हॉस्टल खाली कर रही थीं. छात्राओं की मानें, तो अगर कॉलेज प्रशासन पहले अलर्ट हो जाता, तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती.
आईजीआईएमएस के हालात किस कदर बिगड़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को सुबह गाड़ियों से रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पहुंचे. सौ से ज्यादा जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. फोर्स दोपहर तीन बजे तक हॉस्टल में तैनात रही. इस तरह आईजीआईएमएस पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. वहीं छात्रावास खाली होने के बाद फोर्स देर शाम तक हटा ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement