Advertisement
पटना : शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाएं: उपेंद्र
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग रखा जाये. शिक्षकों का काम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. शिक्षकों का सम्मान घटने में एक ओर सरकार की पॉलिसी व दूसरी ओर सही शिक्षकों की तैनाती नहीं होना […]
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग रखा जाये.
शिक्षकों का काम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. शिक्षकों का सम्मान घटने में एक ओर सरकार की पॉलिसी व दूसरी ओर सही शिक्षकों की तैनाती नहीं होना मुख्य कारण है. रालोसपा 27 जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन सभी जिला मुख्यालयों में ‘शिक्षा में सुधार, शिक्षक सत्कार’ कार्यक्रम कर शिक्षकों को सम्मानित करेगी. इसमें प्राइवेट व सरकारी कोई भी शिक्षक हो सकते हैं.
इससे शिक्षकों की साख बढ़ेगी. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर रालोसपा का अभियान जारी है. सुधार को लेकर केंद्र सभी राज्यों को सहयोग कर रही है. राज्य सरकार द्वारा पाठ्य पुस्तक सामग्री की मांग की जाने पर तुरंत उपलब्ध करायी गयी. पुस्तक की जगह राशि वितरण पर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र ने सहमति दी है.
उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अक्षम हैं, सरकार उन्हें किसी दूसरे विभाग में सामंजन कर दे. किसी दल में शामिल होने से संबंधित सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति हमेशा चल सकती है. शिक्षा का मामला गंभीर है. इस पर सभी लोगों को मिल कर काम करने की जरूरत है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, डॉ कीर्तन प्रसाद सिंह, मधु मंजरी, भोला शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement