Advertisement
छात्रा की जगह छात्र को जारी किया एडमिट कार्ड
आईजीआईएमएस में लापरवाही पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में फिर से लापरवाही की एक घटना सामने आयी है. यह लापरवाही कॉलेज प्रशासन स्तर पर हुई है. दरअसल आईजीआईएमएस में रेडियोलॉजी टेक्निशियन के पदों पर बहाली की जानी है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन एग्जाम कराने जा रहा है. एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक […]
आईजीआईएमएस में लापरवाही
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में फिर से लापरवाही की एक घटना सामने आयी है. यह लापरवाही कॉलेज प्रशासन स्तर पर हुई है. दरअसल आईजीआईएमएस में रेडियोलॉजी टेक्निशियन के पदों पर बहाली की जानी है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन एग्जाम कराने जा रहा है.
एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है. लेकिन जारी करते हुए लापरवाही देखने को मिली है. एक छात्रा को छात्र के नाम से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
इसको लेकर महिला छात्रा कॉलेज प्रशासन पहुंची और इस लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज करायी. महिला का कहना है कि अगर समय रहते एडमिट कार्ड में संशोधन नहीं हुए तो एग्जाम देने से वंचित होना पड़ जायेगा.
वहीं दूसरी ओर आईजीआईएमएस में प्रोफेसर के पदों पर हुई बहाली को लेकर भी गड़बड़ी देखने को मिली है. आरोप लगाते हुए डॉ अमृत कुमार ने कहा कि प्रोफेसर के पद पर बहाली के लिए उन्होंने आवेदन दिया था, लेकिन इंटरव्यू के लिए बुलाया नहीं गया. इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा व इंटरव्यू की तारीख भी गुप्त रखा, और अपने लोगों की बहाली कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement