30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा की घटना : अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाके से मकान ध्वस्त, तीन लोग हुए घायल

दो घायल कारोबारी भाग निकलने में हुए सफल मनेर/बिहटा : बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के तारा नगर गांव के पॉश इलाके में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के गांव वाले भी दहल गये. घटना में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. वहीं […]

दो घायल कारोबारी भाग निकलने में हुए सफल
मनेर/बिहटा : बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के तारा नगर गांव के पॉश इलाके में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के गांव वाले भी दहल गये. घटना में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.
आनन-फानन में पटना सिटी एसपी रविंद्र कुमार, दानापुर एएसपी मनोज तिवारी, बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, नेउरा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच क्षेत्र की नाकेबंदी कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुला कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस के आने के पूर्व ही दो घायल कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गये. पुलिस ने छापेमारी कर एक घायल सहित दो अन्य कारोबारियों कोभारी विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
फेल हो चुका था लाइसेंस
बताया जाता है बिहटा के तारानगर गांव निवासी मरहूम मो क्यूम के नाम पर बीते करीब सन 1932 में पटाखा बनाने का लाइसेंस निर्गत किया गया था. क्यूम की मौत के बाद भी पटाखा लाइसेंस का बिना रिन्यूअल करवाये खौरुन खातून के बेटे और दामाद ने गांव के पॉश इलाके के मकान में कई वर्षों से अवैध रूप से पटाखा निर्माण का फैक्टरी का संचालन जारी रखा.
बुधवार को कलीम उर्फ पप्पू के घर में बम बनाने के क्रम में बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. जिसके बाद घर में रखे अन्य बम भी एक के बाद एक कर फूटने लगे. हादसे में मो कलीम की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है.
इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालन करने के आरोप में खैरुन खातून का दामाद इमामगंज के खीरी मोड़ निवासी मो कलीम उर्फ पप्पू, तारानगर निवासी मो असगर अली का पुत्र मो खुर्शीद आलम तथा मो खुर्शीद आलम के पुत्र मो अरमान को गिरफ्तार किया है. वहीं सिटी एसपी पश्चिम रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ये लोग अवैध तरीके से बम बनाने के कार्य में संलिप्त थे. भारी मात्रा में बम व पटाखे जब्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें