Advertisement
पटना : बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए 10 जिलों में बनाये गये 122 केंद्र
सात जुलाई को जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा 15 जुलाई को पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मंगलवार को कर दिया गया है. 90305 छात्रों के लिए कुल 122 परीक्षा केंद्र कुल 10 जिलों में बनाये गये हैं. इसमें आरा में 3973 छात्रों के लिए पांच केंद्र, […]
सात जुलाई को जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा 15 जुलाई को
पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मंगलवार को कर दिया गया है. 90305 छात्रों के लिए कुल 122 परीक्षा केंद्र कुल 10 जिलों में बनाये गये हैं.
इसमें आरा में 3973 छात्रों के लिए पांच केंद्र, भागलपुर में 5173 छात्रों के लिए 8 केंद्र, छपरा में 3293 छात्रों के लिए 6 केंद्र, दरभंगा में 10934 छात्रों के लिए 20, मेधपुरा में 3748 छात्रों के लिए 11, मुंगेर में 2782 छात्रों के लिए 5, मुजफ्फरपुर में 8904 छात्रों के लिए 11, पूर्णिया में 4979 छात्रों के लिए 8 तथा पटना में सबसे अधिक 35911 छात्रों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. गया के छात्रों को भी पटना में ही शामिल कर दिया गया है.
परीक्षा के नोडल ऑफिसर व एनओयू के रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने बताया कि 7 जुलाई से एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा. छात्र उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 15 जुलाई को छात्र अपने निर्धारित केद्रों पर सुबह आठ बजे परीक्षा के लिए पहुंच जायेंगे. परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होंगे. वहीं बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस से इंट्री होगी. इसके अतिरिक्त स्टॉम्पलेस थम्ब इंप्रेशन भी अलग से लिया जायेगा. छात्र को वही फोटो पोस्टकार्ड साइज लेकर आना है जो फॉर्म में दिया था. चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement